Top Recommended Stories

Mr And Mrs Mahi: क्रिकेट हेलमेट में जाह्नवी कपूर का जोरदार लुक वायरल, राजकुमार राव हुए क्लीन बोल्ड!

Mr And Mrs Mahi: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और राजकुमार स्टारर फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr and Mrs Mahi) का शानदार लुक सामने आया है.

Updated: January 26, 2022 5:46 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

mr and mrs mahi janhvi kapoor firt look cricket practice with dinesh karthik rajkummar put heart emoji
mr and mrs mahi janhvi kapoor firt look

Mr And Mrs Mahi: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और राजकुमार स्टारर फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr and Mrs Mahi) का शानदार लुक सामने आया है. पिछले साल फिल्ममेकर करण जौहर ने इस फिल्म का खुलासा किया था और अब 26 जनवरी के मौके पर शूटिंग की कई तस्वीरें शेयर कर दीं. इस तस्वीर में जाह्नवी क्रिकेट हेलमेट पहने दिखाई दे रही हैं. उनके चेहरे के तेवर साफ बता रहे हैं कि वे किस गेंदबाज की गेंद का इंतजार कर रही हैं. साथ ही एक फोटो में वो मैदान में बैठी हैं और हाथ ग्लव्स पहन रही है. जाहिर है क्रिकेट से जुड़ी फिल्म है तो जाह्नवी ने किस कदर इसकी प्रैक्टिस की होगी.

Also Read:

इस तस्वीर को शेयर कर जाह्नवी ने लिखा- फोटोज पोस्ट करते हुए जाह्नवी कपूर ने लिखा, “क्रिकेट कैंप, मिस्टर एंड मिसेस माही.”

बता दें, जाह्नवी का ये लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. वे जमकर इन तस्वीरों पर कमेंट कर रहे हैं. वहीं राजकुमार ने भी अपना रिएक्शन देते हुए लिखा- मिसेज माही. साथ में दिल का इमोजी भी बनाया. बता दें, इससे पहले भी ये जोड़ी फिल्म रूही में नज़र आ चुकी हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 26, 2022 5:41 PM IST

Updated Date: January 26, 2022 5:46 PM IST