
Mumbai Saga Release Date: गैंगेस्टर ड्रामा 'मुंबई सागा' 19 मार्च को होगी रिलीज, John Abraham-Emraan Hashmi का तूफानी अवतार
Mumbai Saga Release Date: 'साल के सबसे सबसे बड़े सागा के लिए तैयार हो जाइए'.

Mumbai Saga Releasing Date: जॉन अब्राहम (John Abraham) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) अभिनीत फिल्म ‘मुंबई सागा’ 19 मार्च को रिलीज (Mumbai Saga Release) होने के लिए तैयार है. संजय गुप्ता निर्देशित इस फिल्म में सुनील शेट्टी, महेश मांजरेकर, काजल अग्रवाल, रोहित रॉय, गुलशन ग्रोवर और प्रतीक बब्बर शामिल हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट में लिखा, “जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म 19 मार्च 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. गैंगेस्टर ड्रामा फिल्म 1980 और 1990 के दौर पर आधारित है, जिसे संजय गुप्ता ने डायरेक्ट किया है.
Also Read:
JOHN ABRAHAM – EMRAAN HASHMI: #MUMBAISAGA RELEASE DATE + TEASER TOMORROW… #MumbaiSaga – which teams #JohnAbraham and #EmraanHashmi for the first time – to release in *cinemas* on 19 March 2021… The gangster drama is set in 1980s and 1990s… Directed by Sanjay Gupta. pic.twitter.com/KUWMYWfcLc
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 23, 2021
फिल्म के मुख्य अभिनेता जॉन अब्राहम ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा- ‘साल के सबसे सबसे बड़े सागा के लिए तैयार हो जाइए’.
View this post on Instagram
इसी के साथ बता दें कि इमरान हाशमी की दूसरी फिल्म ‘चेहरे’ भी सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. यह फिल्म 30 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में इमरान के अलावा अभिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी नज़र आने वाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें