
Video: मुमताज ने रिजेक्ट कर दिया था शम्मी कपूर का शादी का प्रपोजल, सालों बाद एक्ट्रेस ने अब बताई वजह
Indian Idol 13 : 'मुमताज' ने 'आप की कसम' (1974) के गाने 'जय जय शिव शंकर' पर डांस किया.

Mumtaz : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज, हाल ही में ‘इंडियन आइडल 13’ (Indian Idol 13) शो में पहुंची थीं, जहां उन्होंने कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस को एंजॉय किया. शो के बीच में ही उन्होंने बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर शम्मी कपूर का किस्सा सुनाया. मुमताज के मुताबिक 1960 के दशक में एक्टर शम्मी कपूर ने उनके सामने शादी का प्रपोजल रखा था. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन द्वारा शनिवार को इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक नए प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि मुमताज ने मंच पर एक्टर धर्मेंद्र के साथ भी रोमांस किया.
Also Read:
शम्मी कपूर किया था प्रपोज
‘मुमताज’ ने ‘आप की कसम’ (1974) के गाने ‘जय जय शिव शंकर’ पर डांस किया. करीब 50 साल बार एक बार फिर मुमताज और धर्मेंद्र ने एक सात अपनी फिल्म के सीन को रीक्रिएट किया. मुमताज ने ब्रह्मचारी (1968) के ‘आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्च’ पर भी डांस किया. फिल्म में इस गाने में मुमताज और शम्मी कपूर थे. इसी दौरान मुमताज ने बताया कि एक बार शम्मी कपूर ने साफ शब्दों में कह दिया था कि मुझे तुमसे (मुमताज) से शादी करनी है. हालांकि मुमताज ने उनका प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया था, जिसकी वजह उन्होंने आज बताई.
View this post on Instagram
इस वजह से नहीं करना चाहती थीं शादी
वीडियो में देखा जा सकता है कि मुमताज कहती हैं, ‘उन्होंने (शम्मी कपूर) ने स्ट्रेट फॉरवर्ड कहा था, मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं. उस समय मैं 17 साल की थी और मुझे शादी नहीं करना था. इसलिए मैंने शादी नहीं की.’ मुमताज ने आगे कहा, ‘आप पूछते थे मुमताज किससे शादी करेंगी, मैं बोलती थी शाह ऑफ ईरान के बेटे से.’ दिवंगत दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार के साथ एक सीन को याद करते हुए मुमताज ने कहा, वो मेरा फर्स्ट शॉट था उनके साथ और मैं काफी नर्वस थी. धर्मेंद्र ने मुमताज के लिए कहा कि उन्हें देख के फीलिंग आती है. सोशल मीडिया पर अब ‘इंडियन आइडल 13’ का ये प्रोमो वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें