Top Recommended Stories

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर हुई 'बबीता जी' की वापसी, पूरे 2 महीने के बाद दिखाई देगी झलक

Munmun Dutta Resumes TMKOC: टीवी का सुपरहिट कॉमेडी शो 'तारक मेहता के उल्टा चश्मा' में बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता की वापसी हो गई है

Updated: August 24, 2021 6:32 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

taarak mehta ka ooltah chashmah actors: Per episode fees of Dilip Joshi, Munmun Dutta and others revealed
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Per episode Salary of Dilip Joshi, Munmun Dutta and others revealed

Munmun Dutta Resume Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah After Two Month: छोटे पर्दे के मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) कोरोना काल में दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहा है और इसके साथ ही टीआरपी में भी इस शो ने पिछले 14 सालों से अपनी जगह बनाई हुई है. लेकिन इस शो की मशहूर किरदारो में से एक बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) करीब 2 महीनों से शो में नजर नहीं आ रही थी, लेकिन अब उनकी सेट पर वापसी हो चुकी है और वो जल्द ही शो में भी नजर आने वाली हैं.

Also Read:

दरअसल, जब से मुनमुन दत्ता जातिवादी कमेंट करने के बाद विवाद में घिरी थीं, तब से वह इस शो से दूर हो गई थीं. इस दौरान खबरें आई थी वो शो से दूर हो जाएंगी और शो छोड़ देंगी. लेकिन मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने बताया था कि जब शो को उनकी जरुरत होगी वा वपासी करेंगी औऱ अब वो पल आ ही गया है.

View this post on Instagram

A post shared by ‍♀️ (@mmoonstar)


मुनमुन दत्ता जातिवादी कमेंट करने के बाद अपने टि्वटर हैंडल पर भी अपनी गलती के लिए माफी मांगी थी. ऐसे में इसी दौरान यह कयास लगाए जा रहे थे कि बबीता जी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में नजर नहीं आएंगी. मगर बीच में प्रोडक्शन हाउस की तरफ से यह खबर मिली थी कि मुनमुन दत्ता अभी भी इस शो का हिस्सा हैं. लेकिन, उनकी वापसी की कोई खबर नहीं थी, हालांकि निर्माता असित मोदी ने कहा था कि वो जल्द वापसी करेंगी और वो पल अब आ गा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: August 24, 2021 6:32 PM IST

Updated Date: August 24, 2021 6:32 PM IST