#ShwetaYourMicIsOn को म्यूजीशियन Mayur Jumani ने दिया लाजवाब ट्विस्ट, लोगों ने कहा 'कब से था इंतजार'...Video Viral

#ShwetaYourMicIsOn Song: म्यूजीशियन मयूर जुमानी ने जूम कॉल #Shweta Zoom Call पर एक लाजवाब गाना बना दिया है जो जमकर वायरल हो रहा है.

Updated: February 20, 2021 3:41 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

#ShwetaYourMicIsOn को म्यूजीशियन Mayur Jumani ने दिया लाजवाब ट्विस्ट, लोगों ने कहा 'कब से था इंतजार'...Video Viral

ShwetaYourMicIsOn: सोशल मीडिया (Social Media) पर पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की अपनी ग्रुप कॉल को म्यूट करना भूल गई है और उसकी बातें उस दौरान कई सारे लोगों ने सुन ली है. ये वीडियो इसलिए भी तेजी से वायरल हो रही है क्योकि वो अपने फोन पर किसी दोस्त के साथ अतरंगी बातें कर रही थी औऱ अब सोशल मीडिया पर इसका लगातार मीम्स बन रहे हैं. बता दें कि लड़की का नाम श्वेता (Shweta) है और वो अपनी दोस्त राधिका (Radhika) से बातें कर थी जो अब हर जगह पर मशूहर हो रही है.

Also Read:

दरटीम कॉल के दौरान माइक म्यूट करना भूल गई थी. वो अपनी दोस्त के साथ एक अन्य दोस्त के बारे में अंतरंग बातें कर रही थी, जिसे ग्रुप कॉल में मौजूद साथियों ने सुन लिया. कई साथी चिल्लाए, ‘श्वेता तुम्हारा माइक ऑन है.’ (Shweta Your Mike Is On) लेकिन वो अपनी दोस्त के साथ बातचीत करने में बिजी रही. जल्द ही, ट्विटर यूजर्स ने मीम्स शेयर करना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #Shweta टॉप ट्रेंड करने लगीं.

वहीं, अब म्यूजीशियन मयूर जुमानी (Musician Mayur Jumani) ने #ShwetaYourMicIsOn पर गाना बना दिया है जो लगातार वायरल हो रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by Mayur Jumani (@mayurjumani)


इस वीडियो को पोस्ट करते हुए म्यूजीशियन मयूर जुमानी (Mayur Jumani) कैप्शन में लिखा, ‘कल से इसके लिए बहुत से लोगों ने रिक्वेस्ट कर डाली है.’ जुमानी का श्वेता योर माइक इज ऑन (#ShwetaYourMicIsOn) गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है और लोग इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 20, 2021 3:30 PM IST

Updated Date: February 20, 2021 3:41 PM IST