टीवी जगत की जानीमानी एक्ट्रेस मुस्कान मिहानी को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर मिली है. खबरों की माने तो मुस्कान की पर्सनल लाइफ में इन दिनों बेहद परेशानियां आ रही है. इन्ही परेशानियों के चलते मुस्कान ने अपने पति से अलग रह रही है.
मारपीट करता था पति
मुस्कान ने 2013 में तुषाल शोभानी से शादी की थी. जिसके बाद उन दोनों की एक बेटी ही हुई, लेकिन कुछ समय बाद दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे. और बात इतनी बिगड़ी की तुषाल ने मुस्कान के साथ दुर्व्यवहार कर डाला. वह न सिर्फ मुस्कान से गलत तरीके से बात करता था, बल्कि हाथापाई भी करने से नहीं हिचकिचाता था.
जल्द ले सकती है तलाक
इन्ही सब कारणों के चलते मुस्कान पति का घर छोड़कर अब 20 महीने की बेटी मन्नत के साथ अलग रह रही हैं. हालांकि मुस्कान की ओर से पति को उसके बुरे व्यवहार के लिए एक बार लीगल नोटिस भी भेजा जा चुका है लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया था. खबर मिल रही है कि अब दोनों जल्द ही तलाक ले सकते हैं.
मुस्कान हाल ही में टीवी शो ‘दिल देके देखो’ में दिखाई दी थी, इससे पहले उन्होंने ‘दिल मिल गए’ और ‘जुगनी चली जलंधर’ जैसे सीरियलों में काम किया है.