टीवी सीरियल नागिन 3 (Naagin 3) की एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) और उनके पति रोहित शेट्टी स्विट्जरलैंड में हॉलीडे एन्जॉय कर रहे हैं. हाल ही में दोनों की कुछ रोमांटिक तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें ये जोड़ा काफी हॉट दिखाई दे रहा है. हालांकि अनीता खुद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. Also Read - Anita Hassanandani और Rohit Reddy ने 'धमाकेदार' अंदाज में दिखाई बेटे Aaravv की झलक, Video Viral
5 साल पहले अनीता ने रोहित रेड्डी संग शादी की थी गौरतलब है कि अनीता हसनंदानी टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं तेलुगू कन्नड़ तमिल हिंदी और पंजाबी फिल्मों में हाथ आजमाने के बाद अनीता ने कई सीरियल्स में भी अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया है. इन दोनों को टीवी सेलेब्स के हॉट कपल्स में से एक माना जाता है दोनों फिटनेस फ्रीक हैं और साथ में अच्छे दिखते हैं.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.