Naagin 5 wraps now started Kuch To Hai Naagin Ek Naye Roop Me Episode 1 NAAGIN 6 on Colors Tv- सुरभि चंदना और शरद मल्होत्रा स्टारर सीरियल नागिन 5 अब बंद हो गया है. अब नागिन का नया सीज़न शुरू होने वाला है जिसका नाम है. कुछ तो है – नागिन एक नए रंग में. जिसके पहले एपिसोड में आपको नागिन और चील के प्यार की आखिरी निशानी के तौर पर बेटी का जन्म होगा. जो एक इच्छाधारी नागिन होगी. जिसके पास चील और नागिन की सबसे सर्वश्रेष्ठ शक्तियां होंगी और साथ में महादेव का वरदान होगा. Also Read - Zareen Khan ने Blue Gown में शेयर किया अपना बेहद ग्लैमरस लुक, फैन्स बोले 'कमाल लग रही हो'
इस बेटी को रूप में हमें कृष्णा मुखर्जी देखने को मिलेंगी. और लीड एक्टर के रूप में हमें हर्ष राजपूत नज़र आएंगे. Also Read - SRK 'Kal Ho Naa Ho' Co Star Jhanak Shukla लाइमलाइट से हैं गायब, कहा '25 साल की उम्र में हो गई हूं रिटायर'
‘नागिन 5’ भले ही खत्म हो गया, लेकिन इसके आगे की कहानी ‘कुछ तो है-नागिन एक नए रंग में’ शो में दिखाई जाएगी.