
Naagin 6 Spoiler: दुल्हन के जोड़े में प्रथा बनीं नागिन, ऋषभ परिवार के दबाव में हुआ शादी के लिए तैयार
Naagin 6 Spoiler Alert: 'नागिन 6 (Naagin 6) में अब नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा, दरअसल कहानी में अब कहानी में अब आप देखें गे कि नागिन के प्रहार से रिषभ बच जाएगा और अब उसकी शादी होने वाली है.

Naagin 6 Spoiler Alert: एकता कपूर (Ekta Kapoor) का धमाकेदार सीरियल ‘नागिन 6’ (Naagin 6) आते ही टीवी पर छा गया है और महामारी वाली कहानी से साथ इस बार नागिन का जबरदस्त तड़का लगने वाला है. दर्शकों को ‘नागिन 6’ में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) की जोड़ी को दर्शको खुब प्यार कर रहे हैं. ऐसे में अब कहानी में प्रथा और ऋषभ की शादी का ट्रैक दर्शकों को देखने मिल सकता है क्योंकि शेष नागिन के हमले से ऋषभ को अब सिर्फ प्रथा ही बचा सकती हैं, वह उसे किस तरह से पचाएगी यह देखना दिलचस्प होगा. ‘नागिन 6’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं, शो में आगे भी कई ऐसे धमाके हो सकते हैं, जो दर्शकों को हैरान करके रख देंगे.
Also Read:
कलर्स टीवी (Colors Tv) ने इस बात का खुलासा करते हुए एक दिलचस्प प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस प्रोमो में तेजस्वी का नागिन लुक नजर आ रहा हैं. वीडियो में हम देख सकते हैं कि 7 नागिनों से बनती हैं एक नागरानी और 100 नाग रानियों से बनती है एक शेष नागिन. जो दुनिया में महामारी फैलाने वालों का काल बनकर आई है. हम वीडियो में आगे देख सकते हैं, नागिन के रूप में सामने आई हुई प्रथा कह रही हैं “नागिन हूं मैं नागिन, दुनिया का विनाश करने वालों का सर्वनाश करने आई हूं.”
View this post on Instagram
अब तक नागिन के एपिसोड में यह दिखाया गया हैं कि शेष नागिन ने ऋषभ गुजराल पर असुर समझकर हमला किया है. हालांकि ऋषभ इस बात से अनजान हैं कि उनपर हमला किसने और क्यों किया है, हालांकि वो इस हमले से बच जाता है. ऋषभ ने महामारी के कारण भले ही शादी से इंकार कर दिया है लेकिन अब परिवार के आगे उसकी एक नहीं चलेगी और उसे शादी करनी ही पड़ेगी. ऐसे में ऋषभ, प्रथा के बीच कई सारी गलतफहमिया हैं. वहीं अब कहानी में धमाका ये होगा कि दुल्हन की अदला-बदली होगी, जिससे ऋषभ और प्रथा विवाह बंधन में बंध जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें