
Jailer की Advance Booking ने उड़ाए सबके होश, OMG 2 और Gadar 2 का ऐसा है हाल
Naagin Dance: शहर हो या गांव. डीजे हो या गली का नुक्कड़. हिंदी सिनेमा के गानों पर हर जगह लोग झूमकर नाचते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बूढ़ी औरत श्री देवी की फिल्म नागिन की धुन पर जबरदस्त डांस कर रही हैं. दादी मां ने दूसरी औरतों को दरकिनार करते हुए अपना फन उठा लिया है. सपेरा भी अपनी रूमाल वाली बीन के साथ तैयार है. और फिर जो दोनों की जुगलबंदी होती है. आस-पास के लोग भी दादी का इस उम्र में ऐसा डांस देखकर हैरान हो जाते हैं. इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- नानी के डांस ने दिल जीत लिया. वहीं एक ने लिखा- मैंने इससे पहले ऐसा नागिन डांस पहले कभी नहीं देखा. बता दें, उम्र के हिसाब से कुछ लोग इन्हें नानी और कुछ दादी कहकर बुला रहे हैं.
Jailer की Advance Booking ने उड़ाए सबके होश, OMG 2 और Gadar 2 का ऐसा है हाल
Gadar 2 Movie Reveiw: हिंदुस्तान जिंदाबाद... इंडियन आर्मी ने किया सनी देओल की गदर 2 का रिव्यू, आंखों से छलक पड़े आंसू
Bihar Urine Bag: बिहार के सदर अस्पताल में नहीं थे Urine Bag, फिर मरीज को लगा दी Cold Drink की बोतल, वीडियो वायरल | Watch Video
बता दें, ये गाना फिल्म नागिन में श्रीदेवी पर फिल्माया गया था. इसे स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने गाया था. ये गाना उस वक्त का जबरदस्त हिट था. इस गाने पर हर पार्टी और फंक्शन में डांस किया जाता था. यही नहीं अभी भी इस गाने की धुन बजती है तो लोगों के पैर थिरकने शुरू हो जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates