Nia Sharma Instagram: स्टार प्लस के सीरियल ‘एक हज़ारो में मेरी बेहना है’ में ‘मानवी’ का किरदार निभाकर सबके दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अक्सर अपनी बोल्ड और हॉट तस्वीरों (Nia Sharma Hot Photos) की वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर अपने सिज़लिंग अवतार से निया ने एक बार फिर तहलका मचा दिया है. टीवी की नागिन निया शर्मा का ग्लैमरस अंदाज एक बार फिर वायरल हो रहा है.Also Read - Nia Sharma ने डीप नेक ड्रेस पहन दिखाया अपना समर लुक, बोल्डनेस देख बढ़ गई सोशल मीडिया पर गर्मी
Also Read - समुद्र की लहरों के बीच ब्लैक बिकिनी में सनबाथ लेती नजर आईं Nia Sharma, सेंशुअस फोटोज कर रहा है मदहोश
निया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो बीच के किनारे सेक्सी अवतार में नज़र आ रही हैं. ब्लैक आउटफिट में निया के इस बोल्ड अंदाज़ (Nia Sharma Bold Photos) पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं. हाथों में रेत लिए निया किसी क़यामत से कम नहीं लग रही हैं. Also Read - Nia Sharma ने इनर वियर में किया पोल डांस, किलर मूव्स ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा...VIDEO हुआ वायरल
बता दें कि हाल ही में निया ने अपने बर्थडे पर अश्लील केक काटकर सुर्खियां बंटोरी थीं. बताते चलें कि निया शर्मा ने कलर्स टीवी के सीरियल ‘इश्क़ में मरजावां’ में भी मुख्य किरदार निभाया था. निया ने कलर्स के स्टंट रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ में एक चैलेंजर के रूप में भाग लिया था और 5 फाइनलिस्ट में से एक में खुदको शामिल भी किया था. निया ने वेब सीरीज ‘ट्विस्टेड’ से लोकप्रियता हासिल करनी शुरू की थी.