Top Recommended Stories

'नाचने वालीं...कूल्हे मटकाने वाली' कह सपना चौधरी को ताने मारते थे लोग, बोलीं- अगर इससे मेरा....देखें Video

Sapna Choudhary: हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए कांटों भरे रास्ते की तरह था.

Published: March 29, 2022 10:40 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Sapna Choudhary, sapna choudhary dance, trending reel, Entertainment News today, Trending News today, bollywood news in hindi
Sapna Choudhary Ka Dance

Sapna Choudhary: हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. सपना का डांस देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं. सपना ने जो पॉपुलैरिटी हासिल की है वो दूसरे कलाकारों के लिए केवल सपने में सोचने वाली बात ही हो सकती है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) जब स्टेज पर डांस करती है तो उनके चाहने वाले दिल थाम कर उनको ही देखते रह जाते है. लेकिन यहां तक पहुंचना सपना के लिए आसान नहीं था. मर्दों के सामने दिल खोल कर नाचने वाली सपना को कई बार लोगों की अंदर तक मार डालने वाली नज़रों का सामना करना पड़ता था.

Also Read:

सपना का जन्म 1990 में दिल्ली के पास स्थित महिपालपुर में हुआ था.सपना के सिर से पिता का साया तब ही उठ गया था जब वह केवल 18 साल की थीं. पिता की मौत के बाद सपना पर परिवार का पेट पालने की जिम्मेदारी आ गई तो वो उससे भी पीछे नहीं हटीं और नाच-गाने की बदौलत पैसे कमाना शुरू कर दिया.


लेकिन सपना का ये सफर भी इतना आसान नहीं था. लोग ताने मारते थे. कैसे नाचती है. कूल्हे मटकाती है. इस पर सपना ने एक वीडियो में कहा कि अगर मेरे नाचने से मेरा परिवार चलता है. मेरी मां. भाई. बहन की जिंदगी चलती है. तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.

फिर सपना का पहला म्यूजिक वीडियो सॉलिड बॉडी रे आया जो कि जबर्दस्त हिट साबित हुआ. सपना के कई वीडियो यूट्यूब पर छा गए. हालांकि, इस दौरान सपना विवादों में भी खूब फंसी.

सपना चौधरी ने 17 फरवरी 2016 को गुरुग्राम के चकरपुर में एक रागिनी गाई थी. इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल हुआ था. सपना के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था. सोशल मीडिया पर सपना चौधरी को लेकर जबरदस्त नेगेटिव अभियान चला था. इस सबसे परेशान होकर सपना ने जहर खाया और उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की थी, हालांकि जान तो बच गई लेकिन कुछ दिनों तक सपना को आईसीयू (ICU) में ही रहना पड़ा था.

हालांकि लोगों में सपना को लेकर तब भी क्रेज कम नहीं हुआ. सपना अभी तक लोगों का मनोरंजन करती हैं और हमेशा करती रहेंगी जब तक उनमें जान है. क्योंकि ये डांस ही सपना चौधरी की पहचान है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें