Top Recommended Stories

Nawazuddin Siddiqui के बंगले में है थियेटर हॉल और 7 कमरे, कहा 'आज जितना बड़ा बाथरूम उतने में मेरा मकान था'

Nawazuddin Siddiqui House: नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले कई दिनों से मुंबई में अपने बंगले को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, ऐसे में इसी बात को लेकर एक्टर ने कुछ खास बातें बताई है.

Updated: February 22, 2022 3:38 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Nawazuddin Siddiqui के बंगले में है थियेटर हॉल और 7 कमरे, कहा 'आज जितना बड़ा बाथरूम उतने में मेरा मकान था'
बॉलिवूडच्या अनेक चित्रपटात केले काम

Nawazuddin Siddiqui Mumbai Bungalow:  नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) बॉलीवुड में अपने दमदार काम के लिए जानें जाते हैं नवाजुद्दीन अब बॉलीवुड का जाना-पहचाना चेहरा हैं और फिल्मों से लेकर ओटीटी जगत में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं.  ऐसे में पिछले कई दिनों से मुंबई में अपने बंगले को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. बता दें कि नवाजुद्दीन हाल ही में मुंबई के पॉश इलाके में एक शानदार बंगला बनाया है. ऐसे में हाल ही में बॉम्बे टाइम्स से बातचीत करते हुए एक्टर ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कई सारी बातें बताई है. बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui Mumbai Bungalow) ने अपना यह बंगला अपने पिता के लिए बनवाया, यहां तक कि बंगले का नाम भी एक्टर ने अपने पिता के नाम पर ‘नवाब’ रखा है. ऐसे में इसी घर के बारे में बात करते हुए नवाज ने अपने दिनों को याद किया है.

Also Read:

बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, ‘आज जितना बड़ा मेरा पर्सनल बाथरूम है, उतना बड़ा मेरा घर हुआ करता था. जब मैं मुंबई आया, तो मैं एक छोटी सी जगह में रहा, जिसमें मेरे साथ दूसरे एक्टर रहा करते थे, जो संघर्ष कर रहे थे. वो कमरा इतना चोटा था कि अगर मैं डोर खोलूं तो किसी के पैरों में लग जाता था. हम वहां पर जमीन पर सोया करते थे. धीरे धीरे मैं अपना कमरा तीन लोगों के साथ शेयर करने लगा. फिर दो लोगों के साथ और 2005 के बाद ही मैं अकेला रहने लगा.’


नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने जब अपने सपनों का महल बनाया तो वो चाहते थे कि उनके पिता मुंबई में उनका बड़ा सा घर देखें, लेकिन इसके पहले घर बन पाता एक्टर के पिता का निधन हो गया. बता दें कि नवाजुद्दीन का यह नया घर मुंबई के वर्सोवा में है. वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके प्रोजेक्ट्स में ‘टीकू वेड्स शिरू’, ‘अदभुत’, ‘हीरोपंती 2’ और ‘जोगिरा सारा रा रा’ जैसी फिल्में शामिल हैं

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 22, 2022 3:38 PM IST

Updated Date: February 22, 2022 3:38 PM IST