Top Recommended Stories

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया बॉलीवुड में कौन कहलाता है हीरो, 'मंटो' से लेकर 'ठाकरे' को किया याद

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) किसी एक किरदार में टाइपकास्ट होने से बचने की कोशिश करते रहते हैं.

Updated: January 30, 2021 3:38 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

Sacred Games fame amruta subhash talk about nawazuddin why she make fun on him
नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी (Photo Courtesy: Netflix)

नई दिल्ली: ‘शूल’ और ‘सरफरोश’ जैसी फिल्‍मों में छोटे किरदार निभाकर अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) किसी एक किरदार में टाइपकास्ट होने से बचने की कोशिश करते रहते हैं. उनका मानना है कि बॉलीवुड में मुख्यधारा की फिल्मों में काम करने वाले हीरो एक ही जैसा किरदार करते-करते खुद को सीमित कर लेते हैं यानि कि टाइपकास्ट कर लेते हैं.

Also Read:

उन्होंने आईएएनएस को बताया, “मुझे लगता है कि मैं एक ऐसा अभिनेता हूं, जो अलग-अलग तरह के किरदारों को निभाता रहता हूं और बॉलीवुड में हीरो वही है, जो खुद को टाइपकास्ट कर लेता है, जो अपने 30 से 36 साल के करियर में एक ही जैसे किरदारों को निभाता आया है. ईश्वर का शुक्र है कि मुझे तमाम किरदारों को निभाने का मौका मिला है. अगर मैंने ‘मंटो’ किया है, तो ‘ठाकरे’ में भी काम किया है. अगर ‘रात अकेली है’ में एक पुलिस वाले का किरदार निभाया हूं, तो ‘सीरियस मैन’ जैसी किसी फिल्म में भी काम किया हूं.”

अभिनय की बात करें, तो नवाजुद्दीन आने वाले समय में ‘नो लैंड्स मैन’, रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ और ‘बोले चूड़ियां’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिनमें भिन्न किरदारों को निभाने का उनका सिलसिला जारी है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2021 3:33 PM IST

Updated Date: January 30, 2021 3:38 PM IST