नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और आदित्य नारायण (Aditya Narayan) की शादी की खबरों को लेकर उनके फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. इन दोनों की हर फोटो और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. Also Read - कर्ज में डूबे 'एक प्यार का नगमा' लिखने वाले गीतकार Santosh Anand, बेटे की हो गई है मौत...अब Neha Kakkar ने की मदद
अब इनकी एक और फोटो, वीडियो सामने आया है. इस तस्वीर में नेहा कक्कड़ ब्राइड टू बी (bride-to-be) ग्लासेज पहने नजर आ रही हैं. ये ग्लासेज तब पहने जाते हैं जब किसी की शादी होने वाली हो. Also Read - Indian Idol 12: Neha Kakkar ने कहा- मेरे पास फैमिली, करियर सबकुछ है लेकिन फिर भी...
वीडियो में दिख रहा है कि पहले आदित्य नारायण, नेहा कक्कड़ को गुलाब का फूल देते हैं. ये देखते ही नेहा शरमा जाती हैं. इसके बाद वे ब्राइड टू बी ग्लास पहनती हैं. और फिर देानों इंडियन आयडल 11 के स्टेज पर रोमांटिक डांस करते हैं. Also Read - Yo Yo Honey Singh Saiyaan Ji: सईंयां जी का जमकर उड़ रहा मजाक, देखें फनी Memes
देखें-
इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. कमेंट्स में लिख रहे हैं, Wow both r made for each other.
बता दें कि कुछ महीने पहले आदित्य के पिता और गायक उदित नारायण इस शो में आए थे. उन्होंने घोषणा की थी कि आदित्य की शादी नेहा से हो रही है.
हालांकि नेहा इस दौरान हैरान दिखीं. शो के दौरान शुरू हुआ हंसी-मजाक इस तरह आगे बढ़ेगा, किसी को अंदाजा नहीं था. बहरहाल, इस ‘शादी’ की तिथि 14 नवंबर तय की गई है.