मुंबई: बॉलीवुड की दुनिया में अपने चुलबुले अंदाज़ और कमाल की गायिकी के लिए मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों ख़ूब डिमांड में चल रही हैं. नेहा के चाहने वाले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. इस समय नेहा कक्कड़ के इंस्टाग्राम पर सदस्यों की संख्या तीन करोड़ से ज्यादा हो गई है. जी हां, इंडियन आइडल की एक प्रतिभागी होने के बाद उसी शो में जज की भूमिका निभाने वाली इस गायिका ने अपने सपनों के लिए ख़ूब मेहनत की है. नेहा को इस वक्त इंस्टाग्राम पर 3.49 करोड़ लोग फॉलो कर रहे हैं. Also Read - Sonu Kakkar-Neha Kakkar का थ्रोबैक वीडियो वायरल, जगराते में टोनी भी लगाते थे सुर- Video
नेहा का इस पर कहना है कि दुनिया भर के इतने सारे लोगों द्वारा उनके काम को स्वीकार किए जाने के चलते वह काफी खुश हैं. नेहा ने कहा, “यह दिल को छू लेने वाला है. मैं अपने प्रशंसकों के निस्वार्थ प्रेम के लिए उनकी आभारी हूं. मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि दुनिया भर से इतने सारे लोगों ने मेरे काम को स्वीकारा. इस तरह की सराहना मुझे संगीत के क्षेत्र में कुछ नया करने और अपने श्रोताओं को उनकी पसंदीदा गाने देने के लिए प्रेरित करती है.”
नेहा ने आगे कहा, “पूरी दुनिया इस वक्त एक मुश्किल दौर से गुजर रही है और अगर इस परिस्थिति में मेरे गीतों से लोगों का मनोरंजन होता है, तो यह मेरे कुछ और ज्यादा करने का कारण बनेगा.” नेहा ‘मनाली ट्रांस’, ‘साकी साकी’, ‘दिलबर, आंख मारे’, ‘गर्मी’ सहित और भी कई बेहतरीन गानों के लिए मशहूर हैं.