
Netflix की अरबी फिल्म Ashab Wala Aaz पर भड़के मुस्लिम देश, ऐक्ट्रेस की इस बोल्ड हरकत से नाराज़ हुए लोग
Netflix Arabic Film Ashab Wala Aaz Controversy: 'अशब वाला आज' के एक सीन से मुस्लिम देश में बवाल हो गया है. अशब वाला इटली फिल्म 'Perfect Strangers' का अरबी रीमेक है.

Netflix Arabic Film Ashab Wala Aaz Controversy: ‘अशब वाला आज’ के एक सीन से मुस्लिम देश में बवाल हो गया है. अशब वाला इटली फिल्म ‘Perfect Strangers’ का अरबी रीमेक है. खासकर मिस्र (Egypt) में फिल्म का भारी विरोध हो रहा है. वहां के लोगों का कहना है कि ये फिल्म अश्लीलता फैलती है. ये पारिवारिक मूल्य पर चोट करने वाली फिल्म है. दरअसल, फिल्म के एक सीन में एक्ट्रेस अपना अंडरवियर उतारती हुईं दिखाई देती हैं. जिसके कारण लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. उनका कहना है इससे उनके धर्म की भावनाएं आहत होती हैं. फिल्म में समलैंगिकता और अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप है.
Also Read:
फिल्म में एक ऐसा सीन है जिसमें एक बाप अपनी बेटी से कहता है कि वो अपने प्रेमी से सेक्स करने के लिए स्वतंत्र है. वहीं दूसरे सीन में महिला अपने प्रेमी के साथ डिनर डेट पर जाने से पहले अंडरवियर उतारती हैं.
लेकिन वो जिससे मिलने जाती हैं वो उसका पति नहीं बल्कि कोई और होता है. इस सीन पर लोग आपत्ति जाहिर कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस फिल्म के जरिए अरब संस्कृति को नष्ट किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें