Nia Sharma New Car: अपनी हॉट और ग्लैमरस फोटो को लेकर एक्ट्रेस निया शर्मा अक्सर चर्चाओं में रहती हैं. ऐसे में नए साल पर एक्ट्रेस ने खुद को एक बेहद महंगा तोहफा दिया है. दरअसल निया शर्मा ने नए साल में अपनी नई कार खरीदी है,अपने फैंस के साथ ये खुशखबरी अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है. निया के लिए साल 2021 के लिए खास रहा क्योंकि इस साल उन्होंने एक नया घर भी लिया है जिसके बारे में भी उन्होंने बताया था.Also Read - Nia Sharma Exclusive Interview: निया शर्मा ने कहा 'मैंने कई गलतियां की हैं....लोगों ने बहुत मजाक बनाया है'- Video
निया ने हाल में एक शानदार और लग्जरी कार खरीदी है, उन्होंने खुद कार की तसवीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. निया शर्मा ने वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी चमचमाती कार दिखाती नजर आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा,’ आप खुशी नहीं खरीद सकते हैं लेकिन आप कार खरीद सकते हैं और यह लगभग एक समान ही होती है.’ लोग निया शर्मा को कमेंट कर बधाई दे रहे हैं. Also Read - Nia Sharm Photos: ट्रांसपेरेंट ब्लैक ड्रेस में निया शर्मा ने मचाया इंटरनेट पर तहलका, जालीदार ड्रेस में फ्लॉन्ट किया फिगर
Also Read - निया शर्मा ने डेनिम क्रॉप शर्ट पहनकर करवाया सिजलिंग फोटोशूट, तस्वीरें देखकर फैंस के छूटे पसीने
निया ने Volvo XC90 खरीदी है जिसकी कीमत करीब एक करोड़ है. निया ने जो वीडियो पोस्ट की है उसमें वो कार से कवर हटाती दिख रही हैं. निया के साथ इस दौरान उनके भाई और साथ ही को-स्टार रवि दुबे और साथ ही अर्जुन बिजालीन नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस निया शर्मा ने वोल्वो एक्ससी 90 डी5 इंस्क्रिप्शन कार खरीदी है. इस कार की कीमत लगभग 85.98 लाख से एक करोड़ रुपये तक की बताई जा रही है.
अभिनेत्री के लिए नया साल बहुत ही अच्छा रहा है. नए साल में निया ने अपना घर भी खरीदा है. इसके लिए भी लगातार लोग बधाई दे रहे हैं कि पहले अपने लिए नया घर खरीदा और अब अपनी गाड़ी. कुछ दिनों पहले नए घर की झलक दिखाते हुए निया ने ये तस्वीरें पोस्ट की थीं.