
Nia Sharma ने पान की दुकान के सामने कर दिया ऐसा डांस स्टेप, लोग हो गए हैरान...हुईं ज़बरदस्त ट्रोल- VIDEO
निया शर्मा का एक ऐसा वीडियो (Nia Sharma Latest Video) सामने आया है जिसकी वजह से वो ट्रोल भी हो रही हैं. वीडियो में निया ने लहंगा पहनकर जो स्टेप किया है उसे लोगों ने बिल्कुल पसंद नहीं किया.

Nia Sharma Trolled: छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा निया शर्मा (Nia Sharma) अक्सर किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में ज़रूर रहती हैं. अपने हुस्न और अपने बोल्ड अवतार से तहलका मचाने वाली निया शर्मा ने अपनी अदाकारी से भी लोगों को अपना दीवाना बनाया है. एक हजारों में मेरी बहना है (Ek Hazaron Main Meri Behna Hai)’, ‘नागिन (Naagin)’ जमाई राजा (Jamai Raja), जैसे हिट शोज से दर्शकों का दिल जीतने वाली निया अब म्यूजिक एल्बम से भी सनसनी मचा रही हैं. निया का नया गाना ‘फूंक ले (Phoonk Le)’ जल्द ही रिलीज होने वाला है और इस गाने को लेकर उनके फैन्स काफी एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं. निया इस गाने को लेकर जमकर प्रमोशन कर रही हैं और इसी सिलसिले में उनका एक ऐसा वीडियो (Nia Sharma Latest Video) सामने आया है जिसकी वजह से वो ट्रोल भी हो रही हैं.
Also Read:
- Exclusive: 'निषेध 2' की 'सुष्मिता' को नहीं है बोल्ड किरदार से परहेज, एक्ट्रेस Rrama Sharma ने तिग्मांशु धूलिया को लेकर कही ये बात
- Twinkle Khanna का ये Video देखने के बाद कोई नहीं करेगा उन्हें लेट नाइट डिनर पर इनवाइट!
- TV एक्ट्रेस रीना कपूर ने शेयर किया अपना न्यू ईयर प्लान, आप भी ऐसे करें साल 2023 का स्वागत
View this post on Instagram
अपने फैशन और अपने स्टाइल को लेकर हमेशा से बेबाक रही निया शर्मा (Nia Sharma Viral Video) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो पान की दुकान पर ‘फूंक ले’ पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में निया ने लहंगा पहनकर जो स्टेप किया है उसे लोगों ने बिल्कुल पसंद नहीं किया. साथ ही पान की दुकान पर खड़े होकर गाने को प्रमोट करना भी लोगों को नागवार गुज़र गया. इन सब वजह से लोगों ने निया (Nia Sharma Trolled) को ट्रोल किया है.
View this post on Instagram
बता दें कि निया शर्मा का यह मोस्ट अवेटेड गाना 10 जनवरी को रिलीज होने वाला है. गाने में एक्ट्रेस के लुक को काफी ग्लैमरस रखा गया है. बताते चलें कि निया को पहला अवसर (2010) में स्टार प्लस के एक फेमस सो ‘काली एक अग्निपरीक्षा’ से मिला. इसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे पर अपनी एक अलग पहचान बना ली.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें