Top Recommended Stories

शर्ट के बटन खोलकर बिंदास अंदाज में नजर आई Nia Sharma, बोल्ड फोटोशूट देखकर फैंस ने कहा 'Too Hot''

Nia Sharma Latest Photoshoot: निया शर्मा ने अपने लेटेस्ट तस्वीरों की झलक फैंस के साथ शेयर की हैं जिसमें वो बेहद कमाल की लग रही हैं और उनकी तस्वीरें ने हर किसी को घायल कर दिया है.

Updated: January 20, 2022 12:20 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Nia Sharma’s Decision of Flaunting Backless Dress With Side Cut Backfires, Hot Photos Spark Troll Fest
Nia Sharma’s Decision of Flaunting Backless Dress With Side Cut Backfires, Hot Photos Spark Troll Fest

Nia Sharma Latest Bold Photoshoot: टीवी की नागिन निया शर्मा (Nia Sharma) का हाल ही में एक गाना आया था जो जमकर मशहूर हो रहा है. इसी बीच में निया (Nia Sharma Hot Photoshoot) ने एक बेहद बोल्ड और हॉट फोटोशूट शेयर किया है जो हर किसी को घायल कर रहा है. सुपरबोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा अपने लुक से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं और निया शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की है, इसमें वह बेहद बोल्ड अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं. हाल ही में निया (Nia Sharma Bold Photoshoot) ने अपने नए फोटोशूट की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जिसके बाद एक बार फिर से वह चर्चाओं में आ गई हैं. तस्वीरें देख फैंस क्रेजी हो रहे हैं.

Also Read:

निया ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ कमाल की फोटो शेयर की है और तस्वीरें शेयर करते हुए निया शर्मा ने लिखा है, ‘अगर वह जगह आपके लिए नहीं है तो आप गाड़ी में बैठिये और चले जाइए’. फोटोज में निया कार के किनारे खड़ी होकर पोज दे रही है. इस दौरान उन्होंने जो आउटफिट पहना है उसने लोगों को ध्यान खींच लिया है. निया ने शर्ट पहनी है जिसके बटन उन्होंने खुले हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने जींस पहन रखी है.

View this post on Instagram

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)


निया के दोस्त और एक्टर अर्जुन बिजलानी ने फोटो पर दिल कमेंट किया है. वहीं, एक फैन ने लिखा है, ‘ठंड में ऐसे कैसे कर लेते हो.’ एक अन्य ने लिखा- ठंड में गर्मी का एहसास. निया के एक फैन ने तीन दिल की इमोजी शेयर करते हुए लिखा है, ‘क्या है यह सब.’ इस लुक में निया बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही हैं, वहीं उन्होंने अपने लुक के साथ हॉटनेस का जबरदस्त तड़का लगाया है. निया शर्मा का हाल ही में गाना फूंक ले रिलीज हुआ है, इस गाने को काफी पसंद किया गया है. इस गाने के प्रमोशन के लिए निया शर्मा बिग बॉस 15 में भी नजर आई थी, उन्होंने सलमान खान के साथ भी डांस किया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 20, 2022 12:19 PM IST

Updated Date: January 20, 2022 12:20 PM IST