Viral Photos: एक्ट्रेस निया शर्मा ने एक्टर रवि दुबे के साथ अपनी ग्लैमरस और रोमांटिक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. निया शर्मा की लेटेस्ट फोटोज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं हैं. तस्वीरों में निया और रवि का लुक और अंदाज देखकर फैन्स अपना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पा रहे हैं, वायरल फोटोज देखकर फैन्स का कहना है कि उन्होंने इन तस्वीरों के जरिए इंटरनेट पर आग लगा डाली है.Also Read - Nia Sharma ने डीप नेक ड्रेस पहन दिखाया अपना समर लुक, बोल्डनेस देख बढ़ गई सोशल मीडिया पर गर्मी
निया की इस इंस्टाग्राम पोस्ट में उनके इंडस्ट्री फेंड्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक्टर विशाल सिंह ने फायर इमोजी से रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस आशा नेगी ने कमेंट बॉक्स में फायर इमोजी के साथ उफ्फ लिखा है. तो वहीं रेयना पंडित ने लिखा- बस खत्म, एक तरफ दोस्त एक तरफ क्रश दोनों सुपर से भी ऊपर. निया की पोस्ट पर रवि दुबे ने भी हर्ट इमोजी के साथ अपना रिएक्शन दिया है. Also Read - एक ब्रोच पर टिकी खास ड्रेस पहनकर Nia Sharma ने लूटी महफिल, फैंस ने कमेंट में लिखा 'निकाल दो'
Also Read - निया शर्मा के बोल्डनेस ने मचाया धमाल, बिकिनी पहन कर लगाया हॉटनेस का तड़का...Photos वायरल
एक फैन ने निया और रवि की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा- ऑफिशियली डेड. एक अन्य फैन ने लिखा- ओएमजी यह आग है. एक यूजर ने लिखा- यह मार डालने वाला है, तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- आप ऐसा नहीं कर सकते हैं. निया की इस पोस्ट को कुछ ही समय में 2 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं, जबकि तारीफों से कमेंट बॉक्स भर गया है.