
'मुझे फूंक ले बलमा बीड़ी की तरह', Nia Sharma के इस गाने ने मचाई सनसनी...सलमान खान भी नाचे
Nia Sharma New Song Phoonkh Le Song: फेमस टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपने नए गाने से सनसनी मचा दी है. गाने के बोल हैं- 'मुझे फूंक ले बलमा बीड़ी की तरह'.

Nia Sharma New Song Phoonkh Le Song: फेमस टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपने नए गाने से सनसनी मचा दी है. गाने के बोल हैं- ‘मुझे फूंक ले बलमा बीड़ी की तरह’. इस गाने को प्रमोट करने के लिए वे बिग बॉस भी गई थीं जहां सलमान खान ने भी इस गाने पर डांस किया था. ये गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है. लोगों को निया का ये गाना तो पसंद आया लेकिन उसको प्रमोट करने का ढंग नहीं. दरअसल, निया ने पान की दुकान पर खड़े होकर डांस करना शुरू कर दिया. जोकि लोगों को नागवार गुज़र गया. इन सब वजह से लोगों ने निया (Nia Sharma Trolled) को ट्रोल किया है.
Also Read:
बता दें कि निया शर्मा का यह मोस्ट अवेटेड गाना 10 जनवरी को रिलीज होने वाला है.
View this post on Instagram
बताते चलें कि निया को पहला अवसर (2010) में स्टार प्लस के एक फेमस सो ‘काली एक अग्निपरीक्षा’ से मिला. इसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे पर अपनी एक अलग पहचान बना ली.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें