
Kangana Ranaut ने इस मामले में किया गदर 2 स्टार Sunny Deol का सपोर्ट, बोलीं- भयानक है ये कल्चर
Nick Jonas Belly Dance: निक जोनास ने शकीरा (Shakira) के दिए चैलेंज पर बेली डांस करने की कोशिश की. जिसे देखक प्रियंका चोपड़ा अपनी हंसी रोक नहीं पाई. निक ने पहले ही कह दिया कि वे शकीरा की तरह तो नहीं कर पाएंगे. लेकिन हां, वे कोशिश जरूर करेंगे. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया जिसमें निक जोनास डांस करने की कोशिश कर रहे हैं. सिंगर निक जोनस जो एनबीसी शो डांसिंग विद माईसेल्फ में बतौर जज नज़र आ रहे हैं. उन्हें शकीरा ने एपिसोड की थीम ‘बेली रोल चैलेंज’ के हिस्से के तौर पर एक चैलेंज दिया.
निक डांस करने की पूरी कोशिश करते हैं. लेकिन उनसे नहीं होता. निक को ऐसा करता देखा प्रियंका अपनीं हंसी नहीं रोक पाई. प्रियंका ने वीडियो के साथ एक हंसने वाली और हार्ट वाली इमोजी शेयर की है. साथ की वीडियो पर कैप्शन देते हुए लिखा- ए फॉर एफर्ट बेबी.
View this post on Instagram
निक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया और शकीरा के गाने हिप्स डोंट लाइ (2005) पर भी तंज कसा.उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “अंतर जब आपके हिप्स झूठ नहीं बोलते बनाम जब आपके हिप्स झूठ बोलते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates