
No Smoking! सिगरेट छोड़ना है तो ये एक्टर्स कर सकते हैं आपकी मदद, कभी एक दिन में फूंक देते थे पूरी डिब्बी
एक समय ऋतिक रोशन सिगरेट पीने के काफी आदि थे, अपनी इस बुरी आदत को छोड़ने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की. साल 2020 में ट्विटर पर फैंस के एक कमेंट का जवाब देते हुए ऋतिक ने कहा कि वो कभी स्मोकिंग नहीं करेंगे.

Bollywood Actors Quit Smoking: सिगरेट (Cigarette) पीना लोग शौक और शो ऑफ में शुरू करते हैं, फिर ये कब आदत से लत में बदल जाती है पता भी नहीं चलता. कुछ चेन-स्मोकर्स तो दिन में कई डिब्बी सिगरेट पी जाते हैं और धीरे-धीरे खुद को गंभीर बीमारी का घर बना रहे हैं. अगर आप भी स्मोकिंग (Smoking) छोड़ना चाहते हैं तो आज हम आपको बॉलीवुड (Bollywood) के उन एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी विल पॉवर से सिगरेट को अलविदा कह दिया. इस लिस्ट में सलमान खान (Salman Khan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. कुछ लोगों को ऋतिक रोशन का नाम सुन हैरानी हो सकती है लेकिन ये सच है.
Also Read:
”कृष’ होता तो दुनिया से आखिरी सिगरेट खत्म कर देता’
एक समय ऋतिक रोशन सिगरेट पीने के काफी आदि थे, अपनी इस बुरी आदत को छोड़ने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की. साल 2020 में ट्विटर पर फैंस के एक कमेंट का जवाब देते हुए ऋतिक ने कहा कि वो कभी स्मोकिंग नहीं करेंगे और इसे एक वायरस बताया. ऋतिक ने ट्वीट में लिखा था, ‘मैं धूम्रपान नहीं करने वाला हूं और अगर मैं ‘कृष’ होता, तो इस वायरस को खत्म करने के लिए सबसे पहले ये करता कि इस ग्रह से हर आखिरी सिगरेट को खत्म कर देता.’
चेन-स्मोकर थे सलमान और अर्जुन रामपाल
सलमान खान अपनी फिटनेस और बॉडी से फैंस को इंप्रेस करते हैं, लेकिन एक समय वो भी चेन-स्मोकर हुआ करते थे. कथित तौर पर कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित होने के बाद उन्होंने इस बुरी लत पर काबू पा लिया. सलमान के बाद इस लिस्ट में एक्टर अर्जुन रामपाल का नाम आता है जिन्होंने बोर्डिंग स्कूल में ही सिगरेट पीना शुरू कर दिया था. साल 2020 में जब देश में कोरोना वायरस की एंट्री हुई तो उन्होंने भी सिगरेट नहीं पीने की कसम खा ली. इस काम के लिए उनके बेटे अरीक ने उन्हें प्रोत्साहित किया.
कोंकणा सेनशर्मा, सैफ अली खान और विवेक ओबेरॉय की बदली जिंदगी
उनके अलावा एक्ट्रेस कोंकणा सेनशर्मा भी कभी सिगरेट की लत से पीड़ित थीं, लेकिन मां बनने के बाद उन्होंने इस पर जीत हासिल की. सैफ अली खान भी सिगरेट पीने वालों की लाइन में हैं, लेकिन कथित तौर पर 36 साल की उम्र में आए एक हार्ट अटैक के बाद उन्होंने धूम्रपान छोड़ने का फैसला किया. वहीं, अभिनेता विवेक ओबेरॉय भी पहले धूम्रपान करते थे, रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के एक कैंसर अस्पताल के एक दौरे ने उनकी जिंदगी बदल दी. उन्हें कई ‘नो स्मोकिंग’ विज्ञापनों में भी देखा जा चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें