Nora Fatehi High Heels Price: दिलबर गर्ल नोरा ना केवल अपने जबरदस्त डांस मूव्स के लिए जानी जाती हैं बल्कि उनका फैशन औऱ साथ ही उनकी फिटनेस भी उनके चाहनेवालों को बहुत पसंद आती है. हाल ही में नोरा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बला ही खूबसूरत लग रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने सुनहरे रंग का कफ्तान पहना हुआ है, लेकिन नोरा के ड्रेस से ज्यादा उनके हाई हिल्स की चर्चा है.Also Read - ट्रांसपेरेंट ड्रेस में Nora Fatehi ने दिखाया अपना बोल्ड फिगर, Video देख सोशल मीडिया यूजर्स ने लगा दी क्लास
नोरा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, आप नोरा की वीडियो में देख सकते हैं कि वो शाइनिंग कफ्तान ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं. नोरा ने अपने ऑउटफिट को मैच करते हुए मेकअप किया हुआ है. साथ में खूबसूरत हील्स भी कैरी की हैं, उनकी हील्स की बात करें, तो उनकी हील्स की कीमत 87 हजार रुपए हैं. Also Read - Lock Upp: ' तू नोरा फतेही के सपोर्ट से आया है' Payal Rohatgi की टिप्पणी पर भड़के Prince Narula, फिर दिया ऐसा जवाब
Also Read - Nora Fatehi का काले रंग में कहर, देखकर हिल गए लोग...थम गया मोहल्ला
नोरा फतेही का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में आप देख सकते है कि नोरा ने अपनी ड्रेस से मैच करता हुआ मेकअप कैरी किया हुआ है. लेकिन उनके मेकअप से ज्यादा उनकी हील्स लोगों का ध्यान खींच रही है, इस हील्स को सबकी नजरें टिक गई है. नोरा फतेही की ये हील्स Christian Louboutin Galativi ब्रांड की है.
इसके साथ ही नोरा फतेही का एक डांस वीडियो इंटरनेट धमाल मचा रहा है, जिसमें नोरा अवेज दरबार के संग अपने ही गाने पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही नोरा एक्टिंग करती हुई भी जल्द ही नजर आने वाली हैं.