करीना कपूर खान जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं, हालांकि इस दौरान करीना अपने काम पर पूरा फोकस कर रही हैं और साथ ही में वो अपने नए घर को भी सजा रही हैं. ऐसे में अब करीना के पार एक रिश्ता आया है और वो भी उनके बेटे तैमूर के लिए. जी हां करीना के मशहूर चैट में जब डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही पहुंची तो उन्होंने करीना से तैमूर का हाथ मांग लिया, ये सुनकर करीना थोड़ी हैरान हुई लेकिन उन्होंने इसका जवाब बेहद अपने अदंजा में दिया है.Also Read - IIFA 2022 में हुई अवॉर्ड्स की बारिश, विक्की कौशल बेस्ट एक्टर तो ये बॉलीवुड बाला बनी बेस्ट एक्ट्रेस, देखें पूरी लिस्ट
बॉलीवुड डांसर नोरा फतेही जब करीना के चैट शो में पहुंची तो करीना ने उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि वो और उनके पति सैफ अली खान उनके डांसिंग मूव्स के बहुत बड़े दीवाने हैं. ऐसे में नोरा ने शुक्रिया अदा किया और लगे हाथ कहा कि, ‘मैं उम्मीद करती हूं तैमूर जल्द ही बड़ा हो जाए, हम मेरे और उनके बीच सगाई या शादी के बारे में सोच सकते हैं.’ Also Read - दिशा पाटनी की डांस टीचर रही हैं नोरा फतेही, दे चुकी हैं बेस्ट टीचर होने का तोहफा...देखें दोनों की थ्रोबैक फोटो
यहां पर देखें पूरा इंटरव्यू: Also Read - ट्रांसपेरेंट ड्रेस में Nora Fatehi ने दिखाया अपना बोल्ड फिगर, Video देख सोशल मीडिया यूजर्स ने लगा दी क्लास
नोरा के इस बात से करीना हैरान हो गईं और हंसने लगी. करीना ने नोरा से कहा,”अच्छा, वो अभी चार साल का है. उसे बड़ा होने में बहुत लंबा वक्त लगेगा.” इसके बाद नोरा हंसने लगती हैं और कहती हैं,”हां ठीक है, मैं इंतजार करूंगी.”