करीना कपूर खान जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं, हालांकि इस दौरान करीना अपने काम पर पूरा फोकस कर रही हैं और साथ ही में वो अपने नए घर को भी सजा रही हैं. ऐसे में अब करीना के पार एक रिश्ता आया है और वो भी उनके बेटे तैमूर के लिए. जी हां करीना के मशहूर चैट में जब डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही पहुंची तो उन्होंने करीना से तैमूर का हाथ मांग लिया, ये सुनकर करीना थोड़ी हैरान हुई लेकिन उन्होंने इसका जवाब बेहद अपने अदंजा में दिया है. Also Read - Bollywood Stars Clicked: रणबीर से लेकर मलाइका तक, Paparazzi के कैमरे में कैद हुए ये सितारे
बॉलीवुड डांसर नोरा फतेही जब करीना के चैट शो में पहुंची तो करीना ने उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि वो और उनके पति सैफ अली खान उनके डांसिंग मूव्स के बहुत बड़े दीवाने हैं. ऐसे में नोरा ने शुक्रिया अदा किया और लगे हाथ कहा कि, ‘मैं उम्मीद करती हूं तैमूर जल्द ही बड़ा हो जाए, हम मेरे और उनके बीच सगाई या शादी के बारे में सोच सकते हैं.’ Also Read - Kareena Home: दूसरे बच्चे के आने से पहले अपना 'ड्रीम होम' तैयार कर रही हैं करीना, फेवरेट डिजाइनर के साथ शेयर की Photo
यहां पर देखें पूरा इंटरव्यू: Also Read - 2021 का कुछ इस अंदाज में इंतजार कर रही हैं करीना कपूर, सैफ और तैमूर के साथ मस्ती करती हुई आई नजर
नोरा के इस बात से करीना हैरान हो गईं और हंसने लगी. करीना ने नोरा से कहा,”अच्छा, वो अभी चार साल का है. उसे बड़ा होने में बहुत लंबा वक्त लगेगा.” इसके बाद नोरा हंसने लगती हैं और कहती हैं,”हां ठीक है, मैं इंतजार करूंगी.”