
Chhod Denge First Look: नोरा फतेही के नए गाने 'छोड़ देंगे' का पहला लुक रिलीज, बंजरान अवतार वायरल...देखें Photos
Nora Fatehi New Song Chhod Denge First Look: नोरा फतेही के नए सॉन्ग 'छोड़ देंगे' का लुक सामने आया है. इस लुक में वो कमाल की लग रही हैं.

Nora Fatehi New Song Chhod Denge First Look: नोरा फतेही (NORA FATEHI) अपने डांस स्टाइल को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड होती रहती हैं और सुर्खियां बटोर लेती हैं. उनके गानों पर लाखों व्यूज आते हैं और हर कोई उनका दिवाना बन ही जाता है. ऐसे में अब नोरा के नए सॉन्ग ‘छोड़ देंगे’ (Chhod Denge) का लुक सामने आया है औऱ सोशल मीडिया पर लोग इसे जमकर पसंद कर रहे हैं.
Also Read:
- अक्षय कुमार के साथ टूर पर गईं दिशा और मौनी की चल रही है अलग ही मस्ती, चढ़ा बोल्डनेस का खुमार
- सिद्धार्थ मल्होत्रा के अंदाज पर फैंस हुए घायल, सुहाना ने कैजुअल स्टाइल में चुराया सबका दिल | Watch Video
- Entertainment: नोरा फतेही के चलने के स्टाइल पर लोगों ने कसा तंज, कहा बतख भी इससे सीधी चाल चलती है | Watch Video
बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांस क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) अब ने दाने में नजर आने वाली है. भूषण कुमार (Bhushan Kumar) की टी-सीरीज (T-Series) के गाने पर नोरा एक बार फिर से अपना जलवा दिखाएंगी. नोरा के नए गाने की पहली झलक भी टी-सीरीज ने अपने सोशल मीडिया पर ही शेयर की है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
‘छोड़ देंगे'(Chhod Denge) का लुक तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस नए गाने में नोरा फतेही का जलवा दर्शकों को देखने को मिलेगा. नोरा इसमें बंजारन लुक में नजर आ रही हैं जो बेहद कमाल का लग रहा है. फिल्म कबीर सिंह के गानों की सफलता के बाद सचेत-परंपरा (Sachet-Parampara) का जलवा एक बार फिर देखने को मिलेगा. बीते दिनों नोरा फतेही (Nora Fatehi) का सिंगर गुरु रंधावा के साथ म्यूजिक वीडियो ‘नाच मेरी रानी’ यूट्यूब पर रिलीज हुआ था जो बेहद मशहूर हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें