
मां बनने के बाद Nusrat Jahan को अस्पताल से मिली छुट्टी, बच्चे को गोद में लिए दिखे रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता- Video
Nusrat Jahan And Yash Dasgupta Video: ब्वॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता की गोदी में दिखा नुसरत जहां का बेटा, वीडियो हुआ वायरल

Nusrat Jahan And Yash Dasgupta Video Viral As They Sport Each Other: तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) 25 अगस्त को मां बनी हैं और उन्होंने एक बेटे को जन्मदिन दिया है. ऐसे में अब नुसरत जहां (Nusrat Jahan) को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वो अपने बेटे के साथ घर वापस आ चुकी हैं. अस्पताल से बाहर आते उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें नुसरत का बेटा उनकी गोद में नहीं बल्कि उनके तथाकथित ब्वॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) की गोद में नजर आ रहा है.
Also Read:
वीडियो में दिख रहा है कि पहले नुसरत हॉस्पिटल से निकलते हुए गाड़ी में बैठती हैं इस दौरान वो फोटोग्राफर्स को नमस्ते भी करती हैं, उनके बाद गोदी में बच्चे को लिए यश दासगुप्ता गाड़ी मैं बैठते हैं. यश (Yash Dasgupta) की गोद में नुसरत के बेटे को देख लोग पूछ रहे है कि क्या यश ही उनके बच्चे का पिता है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने फैसला लिया है कि वे अपने बेटे के पिता के नाम का खुलासा कभी नहीं करेंगी.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि निखिल जैन से अलग होने के बाद से नुसरत और यश दासगुप्ता के रिलेशनशिप में होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि दोनों नहीं अब तक इन खबरों की पुष्टि नहीं की है, डिलीवरी के वक्त भी यश नुसरत के साथ अस्पताल में मौजूद थे. नुसरत यश दासगुप्ता के साथ ही अस्पताल गई थीं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें