Top Recommended Stories

Irrfan Khan Birth Anniversary: पिता इरफान के जन्मदिन पर बेटे बाबिल ने लिखा इमोशल पोस्ट, कहा 'चाहकर भी बर्थडे नहीं भूल पाया'

आज इरफान खान की बर्थ एनिवर्सरी है,इस मौके पर बेटे बाबिल ने एक वीडियो शेयर किया है और साथ में ही एक बेहद भावुक संदेश लिखा है.

Updated: January 7, 2021 10:56 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Irrfan Khan’s Son Babil Shares Photos of grave

अभिनेता इरफान खान आज भले ही हमारे साथ ना हों लेकिन इस खास एक्टर ने जो शानदार और यादगार फिल्में हमें दी हैं वो हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी. बीते साल 29 अप्रैल, 2020 को उनके निधन के बाद से ही फैंस और उनके परिवार वाले एक्टर को हर दिन याद करते हैं. दुनिया भर में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर रहे इरफान खान ने हर दिल में अपनी खास जगह बना कर रखी है. ऐसे में आज उनका जन्मदिन है और इस खास दिन पर उनके बेटे बाबिल ने उन्हें याद करके बेहद भावुक संदेश लिखा है.

पिता के 54वें बर्थडे पर उन्हें याद करते हुए बाबिल ने एक वीडियो शेयर किया है और बताया है कि उनके पिता बर्थडे सेलिब्रेट करने में यकीन नहीं रखते थे. वीडियो शेयर करते हुए बाबिल ने लिखा है, ”आप कॉन्ट्रैक्चुअल मैरिज और बर्थडे सेलिब्रेशन जैसी बातों को आप नहीं मानते थे. शायद यही वजह है कि मुझे किसी का बर्थडे याद नहीं रहता. वजह है कि आपने कभी मेरा याद नहीं रखा और ना ही अपना याद रखने के लिए मुझे कहा.”

You may like to read

View this post on Instagram

A post shared by Babil (@babil.i.k)


बाबिल ने साथ ही लिखा, ”ये हमारे लिए बहुत नॉर्मल था कि आप व्यस्त रहते थे और हम लोग हर दिन सेलिब्रेट करते थे. इस मौके पर मां हम दोनों को याद दिलाती थी लेकिन इस बार मैं चाहकर भी आपका बर्थडे नहीं भूल पाया.”

बाबिल ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें इरफान अपनी पत्नी सुतापा सिकदर और छोटे बेटे अयान के साथ नजर आ रहे हैं. इसमें इरफान खान एक वीडियो रिकॉर्ड करते नजर आते हैं और इसमें सुतापा भी जॉइन करती हैं. वहीं अयान अपने भाई को कुछ संदेश देते हुए नर्वस नजर आ रहे हैं और अलग होने की कोशिश करते हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>