
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Oscar Awards 2022: अमेरिका के लॉस एंजिल्स स्थित डॉल्बी थिएटर में सिनेमा जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ऑस्कर अवॉर्ड 2022 (Oscar Awards 2022) का आयोजन किया गया. इस बार के पुरस्कार समारोह में फिल्म ड्यून (Dune) का बोलबाला रहा. अब तक Dune के हिस्से में 6 ऑस्कर अवॉर्ड्स आ चुके हैं. पुरस्कार समारोह में हॉलीवुड (Hollywood) जगत के कई दिग्गज पहुंचे हुए हैं, इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से सभी मेहमान और दर्शक हैरान रह गया. ऑस्कर अवॉर्ड 2022 के होस्ट और कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) ने विल स्मिथ (Will Smith) की पत्नी को लेकर मजाक किया जिसके बाद हॉलीवुड एक्टर ने सबके सामने उन्हें थप्पड़ मार दिया.
ऑस्कर मंच पर हुई इस लड़ाई का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक्टर विल स्मिथ को होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ मारते देखा जा सकता है. दरअसल, ऑस्कर अवॉर्ड को होस्ट कर रहे क्रिस रॉक ने फिल्म G.I Jane ka को लेकर विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट का मजाक उड़ाया. जिसके बाद एक्टर विल स्मिथ मंच पर आए और अचानक क्रिस के मुंह पर जोरदार तमाचा मार दिया. हालांकि वापस अपनी जगह लौटते समय विल मुस्कुराते भी नजर आए. इसलिए इस लड़ाई को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. इस बीच विल स्मिथ ने चिल्लाते हुए कहा कि वह (क्रिस रॉक) अपने गंदे मुंह से उनकी पत्नी का नाम न लें.
Here’s the moment Chris Rock made a “G.I. Jane 2” joke about Jada Pinkett Smith, prompting Will Smith to punch him and yell, “Leave my wife’s name out of your f–king mouth.” #Oscars pic.twitter.com/kHTZXI6kuL
— Variety (@Variety) March 28, 2022
ऑस्कर अवॉर्ड 2022 में अभिनेता विल स्मिथ ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया. मंच पर जब उन्हें ट्रॉफी दी गई तो स्मिथ भावुक होकर रोने लगे. ‘किंग रिचर्ड’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड लेते हुए विल स्मिथ रोने लगे थे. आपको बता दें कि इस पुरस्कार समारोह में एक्ट्रेस Jessica Chastain को बेस्ट अभिनेत्री का अवॉर्ड दिया गया है, वहीं बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड Jane Campion ने अपने नाम किया. ये पुरस्कार जीतने वालीं Jane Campion दुनिया की तीसरी महिला हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें