Top Recommended Stories

live

Oscars 2022 Live Updates : ऑस्कर में फिल्म Dune ने मचाई धूम, भारत के हाथ लगी मायूसी, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

Oscars 2022 Live Updates : सिनेमा जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरुस्कार माने जाने वाले Oscar Award 2022 का आयोजन 27 मार्च को कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के थिएटर में किया गया.

Updated: March 28, 2022 9:16 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Nitesh Srivastava

oscar

Oscars 2022 Live Updates : सिनेमा जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माने जाने वाले Oscar Award 2022 का आयोजन 27 मार्च को कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के थिएटर में किया गया. भारत में इसका प्रसारण आज सुबह 5.30 बजे से किया गया. यहां आपको बता रहे हैं आस्कर के लिए नामांकित फिल्में और एक्टर्स अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे. हॉलीवुड एक्टर रेजिना हॉल, एमी शूमर और वांडा साइक्स लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में 94वें अकादमी पुरस्कार की मेजबानी किया. इस वर्ष विवादों में घिरे होने की वजह से आठ ऑक्सर अवॉर्ड्स ऑफ-कैमरा दिए गया. इनमें बेस्ट मेकअप एंड हेयर, बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट साउंड और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट, बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट, बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट, बेस्ट ओरिजिनल स्कोर के लिए ऑस्कर पुरस्कार शामिल है.

Also Read:

इस बार के ऑस्कर समारोह में भी भारत के हाथ मायूसी लगी है. दरअसल, पुरस्कार समारोह में ऑस्कर के लिए सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर श्रेणी में नामांकित होने के बाद दिल्ली स्थित फिल्म निर्माता रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष की डॉक्यूमेंट्री, ‘राइटिंग विद फायर’ को ऑस्कर की दौड़ से बाहर होना पड़ा. यह पुरस्कार ‘समर ऑफ सोल’ को मिला. ‘राइटिंग विद फायर’ कादमी पुरस्कारों में डॉक्यूमेंट्री फीचर श्रेणी में नॉमिनेटेड पहली भारतीय निर्मित फिल्म थी.

Live Updates

  • 9:15 AM IST

    Jane Campion ने जीता बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड. ये पुरस्कार जीतने वाली दुनिया की तीसरी महिला बनीं जेन कैंपियन.

  • 9:13 AM IST

    बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड लेते हुए भावुक हुए अभिनेता विल स्मिथ.

  • 9:12 AM IST

    The Eyes of Tammy Faye के लिए हॉलीवुड एक्ट्रेस Jessica Chastain ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड.

  • 9:11 AM IST

    किंग रिचर्ड के लिए हॉलीवुड एक्टर ने जीता बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड.

  • 9:11 AM IST

    बेस्ट फिल्म के लिए CODA ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड.

  • 8:49 AM IST

    बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर ‘नो टाइम टू डाई’ के लिए बिली एलीश और फिनीस ओ’ कोनेल को दिया गया. बिली एलीश का यह पहला ऑस्कर है.

  • 8:43 AM IST

    हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ ने अपनी पत्नी जैडा पिंकेट को लेकर मजाक करने पर कॉमेडियन क्रिस रॉक को ऑस्कर में मंच पर मारा थप्पड़.

  • 8:33 AM IST

    ऑस्कर समारोह में मनाई गई ‘द गॉडफादर’ की 50वीं एनिवर्सरी, स्टेज पर पहुंचे दिग्गज एक्टर रॉबर्ट डी नीरो और अल पचिनो के साथ फिल्म के डायरेक्टर फ्रांसिस फोर्ड कोपोला.

  • 8:18 AM IST

    ‘वेस्ट साइड स्टोरी’ के लिए एक्ट्रेस एरियाना डीबोस ने जीता सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का ऑस्कर आवार्ड.

  • 8:14 AM IST

    सर्वश्रेष्ठ फिल्म एडिटिंग का ऑस्कर ‘ड्यून‘ के लिए ‘जो वॉकर’ को दिया गया. ‘ड्यून’ 6 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर रेस में सबसे आगे चल रही है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.