
Oscars Nominations 2022: भारत की यह Documentary ऑस्कर की दौड़ में, इस श्रेणी में किया गया नामित
Oscars 2022 Nominations: भारत की डॉक्यूमेंट्री फिल्म (Documentary Film) 'राइटिंग विद फायर' (Writing with Fire) ने 94वें ऑस्कर पुरस्कारों की अंतिम नामांकन सूची में जगह बनाई है.

Oscars 2022 Nominations: भारत की डॉक्यूमेंट्री फिल्म (Documentary Film) ‘राइटिंग विद फायर’ (Writing with Fire) ने 94वें ऑस्कर पुरस्कारों की अंतिम नामांकन सूची में जगह बनाई है. भारत ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर श्रेणी (Best Documentary Feature Category) में ‘राइटिंग विद फायर’ के जरिए नामांकन पाया है.ट्रेसी एलिस रॉस और लेसली जॉर्डन ने मंगलवार शाम को ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ के ट्विटर अकाउंट पर नामांकन की घोषणा की. रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष द्वारा निर्देशित ‘राइटिंग विद फायर’ में ‘खबर लहरिया’ के उत्थान की कहानी बयान की गई है, जो दलित महिलाओं द्वारा निकाला जा रहा भारत का एकमात्र अखबार है.
Also Read:
- ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई फिल्म 'छेल्लो शो' और गीत 'नातु नातु', भारत का संभवत: पहली बार चार श्रेणियों में नामांकन
- 'द कश्मीर फाइल्स' या RRR नहीं, 2023 के ऑस्कर में गुजराती फिल्म ने मारी एंट्री, क्या आपने देखी है Chhello Show
- Oscar 2022 में थप्पड़ कांड पर अब कॉमेडियन क्रिस रॉक ने तोड़ी चुप्पी, Will Smith को लेकर कही ये बात
इस वृत्तचित्र में दलित महिलाओं के एक समूह की कहानी दिखाई गई है, जिन्होंने अपनी मुख्य संवाददाता मीरा के नेतृत्व में अखबार को प्रासंगिक रखने के उद्देश्य से उसे प्रिंट से डिजिटल माध्यम में लाया. ऑस्कर पुरस्कार मार्च 27 को दिये जाएंगे. सह निर्देशक घोष ने कहा, ‘हम काफी खुश हैं. यह हमारे लिए और भारतीय सिनेमा के लिए एक बहुत बड़ा क्षण है…’
देखें फिल्म की झलक
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें