Top Recommended Stories

OTT Releases of This Weekend: Gehraiyaan सहित ये 5 फिल्म और सीरीज इस हफ्ते देंगी दस्तक, वीकेंड प्लान सॉर्टेड-LIST

OTT Releases of This Weekend: आज हम आपके लिए इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म्स और सीरीज की लिस्ट लाए हैं जिसकी मदद से आप भी एंटरटेनमेंट का फुल डोज़ ले सकते हैं.

Published: February 9, 2022 11:19 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

OTT Releases of This Weekend
इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म्स और सीरीज 

OTT Releases of This Weekend: बीते कुछ वक़्त में थिएटर के अलावा ओटीटी का भी क्रेज खूब बढ़ा है. इसी के मद्देनज़र कई बड़ी बड़ी फिल्मों ने रिलीज के लिए डिजिटल दुनिया का सहारा लिया है. ओटीटी की दुनिया में हर हफ्ते कुछ न कुछ ज़रूर आता है. दर्शकों के पास आज कॉन्टेंट की भरमार है. बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने भी डिजिटल दुनिया में कदम रखा है. आज नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो, ज़ी 5 और सोनी लिव जैसे कई ओटीटी प्लेटफार्म पर आप अपना वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं. आज हम आपके लिए इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म्स और सीरीज की लिस्ट लाए हैं जिसकी मदद से आप भी एंटरटेनमेंट का फुल डोज़ ले सकते हैं.

Also Read:

आइए एक नज़र डालते हैं इस लिस्ट (List of Films and Series Releasing on this Weekend) पर:

फ्रीडम फाइट (FREEDOM FIGHT)

5 एपिसोड की इस सीरीज में आपको देशभक्ति की भावना देखने को मिलेगी. यह एक मलयालम वेब सीरीज है जिसमें आज़ादी और उसकी ज़रुरत पर बात की गई है. ये वेब सीरीज 12 फरवरी को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज के स्टार कास्ट की खूब तारीफ हो रही है.

रक्तांचल 2 (RAKTANCHAL 2)

एम एक्स प्लेयर की हिट सीरीज रक्तांचल अब अपने दूसरे पार्ट के साथ आ गया है. राजनीति और रणनीति के इस खेल में आपको थ्रिल और एक्शन भी देखने को मिलेगा. आशीष विद्यार्थी, करण पटेल, माही गिल, निकितिन धीर और क्रांति प्रकाश झा द्वारा अभिनीत इस सीरीज के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है.  9 एपिसोड की सीरीज 11 फरवरी को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी.

महान (MAHAAN)

इस तमिल थ्रिलर को लेकर भी लोग बेताब नज़र आ रहे हैं. कार्तिक सुब्बाराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कमाल के एक्टर्स को शामिल किया गया है. 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर ये फिल्म रिलीज हो रही है.

गहराइयां (GEHRAIYAAN)

दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य की ये फिल्म रिलीज से पहले ही खूब लाइमलाइट में हैं. शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित इस फिल्म की रिलीज का लोग बेसब्री से इंतज़ार भी कर रहे हैं. ये मोस्ट अवेटेड फिल्म 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है. वीकेंड पर आप इस फिल्म का मज़ा ले सकते हैं.

स्नोड्रॉप (SNOWDROP)

इस कोरियन सीरीज में साउथ कोरिया में चल रहे डेमोक्रेसी मूवमेंट को दिखाया गया है. इस सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा भी हुई है. ये सीरीज 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 9, 2022 11:19 AM IST