Top Recommended Stories

पाकिस्तानी पॉप सिंगर Hadiqa Kiani का दावा- इस भारतीय फीमेल सिंगर ने चोरी किया मेरा गाना, 20 करोड़ बार देखा गया वीडियो

हदीका ने दावा किया कि बिना पूछे और क्रेडिट व रॉयल्टी दिए उनके संगीत की 'चोरी' की गई है. हदीका ने कहा, "अगर वह किसी और के हिट गाने का लाभ उठाने की कोशिश करने के बजाय सम्मानपूर्वक ऐसा करेंगी तो मुझे खुशी होगी.

Published: April 29, 2022 9:02 PM IST

By India.com Entertainment Desk | Edited by Akarsh Shukla

Hadiqa Kiani

Pakistani Singer Hadiqa Kiani claim: पाकिस्तान में बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों और गानों को भारत जितना ही पसंद किया जाता है. अक्सर कई बार पाकिस्तानी कलाकारों और सिंगर्स पर ही बॉलीवुड को कॉपी करने का आरोप लगता रहा है. हालांकि अब पड़ोसी देश से भारतीय कलाकारों पर उनके द्वारा बनाए गए कंटेंट को कॉपी करने का आरोप लगा है. पाकिस्तानी संगीतकार, अभिनेत्री और गायिका हदीका कियानी (Hadiqa Kiani) एक भारतीय गायिका द्वारा उनके गाने की ‘चोरी’ किए जाने का दावा किया है.

Also Read:

न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक हदीका ने अपनी झुंझलाहट प्रकट करते हुए दावा किया कि बिना पूछे और क्रेडिट व रॉयल्टी दिए उनके संगीत की ‘चोरी’ की गई है. हदीका ने कहा, “अगर वह किसी और के हिट गाने का लाभ उठाने की कोशिश करने के बजाय सम्मानपूर्वक ऐसा करेंगी तो मुझे खुशी होगी.” हदीका की प्रतिक्रिया तब आई, जब भारतीय गायिका कनिका कपूर ने अपना नया गाना ‘बूहे बारियां’ जारी किया, जो मूल रूप से हदीका द्वारा गाया गया है, जो पाकिस्तान में बहुत हिट रहा.

भारतीय सिंगर का गाना सुन हुई हैरानी

हदीका ने कहा कि भारतीय गायिका द्वारा गाए गए उनके हिट गाने को सुनकर न केवल उन्हें हैरानी हुई, बल्कि बेचैनी भी हुई. उन्होंने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर लिखा, “एक और दिन और मेरी मां द्वारा लिखे गए गीत की एक और बेशर्म प्रस्तुति. किसी ने मेरी अनुमति नहीं मांगी, किसी ने मुझे रॉयल्टी नहीं दी, उन्होंने वही गीत लिया है जो मेरी मां ने लिखा और मैंने रिकॉर्ड किया, और इसे एक आसान पैसा बनाने की योजना के रूप में उपयोग किया.”

कई बार चोरी किए गए गाने

हदीका ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि उनका गाना चोरी हो गया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके गाने चोरी हो गए हैं और बॉलीवुड फिल्मों में कई बार इस्तेमाल किए गए हैं. उन्होंने कहा, “बॉलीवुड की फिल्मों में मेरे गाने कई बार चुराए गए हैं, जिनमें शाहरुख खान और प्रीति जिंटा जैसे कलाकार हैं और गायक-गायिकाओं ने अनगिनत बार इसे मंच पर प्रस्तुत किया है. वे कवर पर आधारित संगीत वीडियो का निर्माण करते हैं.”

यूट्यूब पर 20 करोड़ बार देखा गया गाना

उन्होंने कहा, “उन कवर वीडियो में से कुछ को यूट्यूब पर लगभग 20 करोड़ बार देखा गया है. बाद में हदीका कियानी का मूल गीत ‘बूहे बारियां’ बताकर मुझे श्रेय दिया जाता है.” हदीका ने कहा कि अगर वह किसी गीत का कवर गाती हैं तो एक नैतिक तरीका चुनती हैं. तरीका है गीत के अधिकार खरीदना, अनुमति मांगना या कलाकार को रॉयल्टी का भुगतान करना. उन्होंने कहा, “मैं जीवित हूं और ठीक हूं, अगर आप मेरे गाने गाना चाहते हैं, तो पहले मुझसे पूछिए.”

क्रेडिट भी न देना सही तरीका नहीं

हदीका ने कहा, “मैं कवर के बारे में अच्छा महसूस करना चाहती हूं, क्योंकि यह चापलूसी है, लेकिन कुछ भी करने का एक सही और एक गलत तरीका होता है. किसी और के हिट गाने से फायदा उठाना और उसे क्रेडिट भी न देना सही तरीका नहीं है.” हदीका ने इस बात पर रोशनी डाली कि उन्हें भारतीय गायिका से कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने जोर देकर कहा कि वह बार-बार संगीत चोरी होने से परेशान हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 29, 2022 9:02 PM IST