Top Recommended Stories

पापा Raja Choudhary संग कैसी है पलक तिवारी की बॉन्डिंग्स, बताया 'मां श्वेता की असफल शादियां...'

Palak Tiwari on Shweta Tiwari Marriage: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने अपने पिता और मां की अफसल शादियों पर खुलकर बातें की हैं.

Published: April 30, 2022 10:47 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Shweta Tiwari Recalls The Dreadful Time When Daughter Palak Tiwari Saw Her 'Getting Beaten up'
Shweta Tiwari Recalls The Dreadful Time When Daughter Palak Tiwari Saw Her 'Getting Beaten up'

Palak Tiwari on Shweta Tiwari Marriage: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और उनके पूर्व पति राजा चौधरी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) इन दिनों जमकर धमाल मचा रीह हैं. पलक फिल्म ‘रोज़ी: द केसर चैप्टर’ के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और साथ ही वो कई सारे म्यूजिक एल्बम में भी नजर आ रही हैं.  22 साल की पलक तिवारी करियर में ऊंचाइयां छू रही हैं. मां श्वेता तिवारी से पलक काफी इंस्पायर्ड नजर आती हैं. ऐसे में हाल ही में उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी मम्मी को जिंदगी काफी मुश्किलों का सामना करते देखा है और वो उन्हें और परेशानी नहीं देना चाहती.

Also Read:

एक समाचार पोर्टल के साथ हाल ही में दिए इंटरव्यू में पलक तिवारी ने अपने पिता राजा चौधरी के साथ अपने रिश्ते पर बात की है और साथ ही मां की असफल शादियों पर भी खुलकर कहा है. इसी इंटरव्यू में पलक ने बताया कि, ‘उनका मानना ​​​​है कि, सच्चा प्यार मौजूद है और उन्होंने कहा कि, वह उस तरह का प्यार नहीं चाहतीं, जहां उन्हें अपने साथी के लिए अपना औचित्य (वजूद) साबित करना पड़े’.

View this post on Instagram

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii)


पलक ने आगे कहा ‘मैंने यह भी महसूस किया है कि शादी में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. अगर आपको लगता है कि उस व्यक्ति के साथ कुछ गलत है, तो बेहतर है कि उसे उसी समय छोड़ दिया जाए. महिलाएं इससे सबसे ज्यादा जूझती हैं और मैंने ऐसा सिर्फ अपनी मां के साथ ही नहीं बल्कि दुनिया भर की महिलाओं के साथ देखा है. हम अपने पार्टनर के लिए चीजों को सही ठहराते रहते हैं क्योंकि हम लोगों में अच्छाई देखना चाहते हैं. यह एक अच्छा गुण है, लेकिन यह काटने के लिए वापस आ जाएगा. वह प्यार नहीं है या कम से कम उस तरह का प्यार नहीं है जो मुझे चाहिए.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.