Top Recommended Stories

क्या आप जानते हैं किस गांव में गुई थी Panchayat 2 की शूटिंग, अब ‘फुलेरा’ के नाम से हो गया है मशूहर

Panchayat 2 Shooting Location: अमेजन प्राइम की वेबसीरीज पंचायत का दूसरा सीजन जमकर धमाल मचा रहा है, ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर कहां हैं आपका पंसदीदा गांव फुलैरा.

Updated: May 25, 2022 1:41 PM IST

By Shilpi Singh | Edited by Shilpi Singh

Panchayat 2 Village shooting
Panchayat 2 Village shooting

Panchayat 2 Shooting Location: अमेजन प्राइम की वेबसीरीज पंचायत का दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है और दर्शकों का दिल जीत रहा है. यह वेबसीरीज एक पंचायत सचिव की कहानी है और फुलैरा गांव पर आधारित है. इसके दूसरे भाग की कहानी ने हर उस पहलू को छूआ है जिसे आप और हम हर दिन देखते हैं. गांव की इस कहानी में हर किरदार ने अपने किरदार इस तरह से निभाया है मानो वो वहीं है और वहां कि दुनिया से ही आते हैं. पंचायत वेबसीरीज के दोनों सीजन में जो फुलैरा गांव दिखाया गया है, ऐसे में इन दिनों ये गांव जमकर चर्चा में बना हुआ है और फैंस लगातार इसे खोज रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग फुलेरा गांव का जिक्र कर रहे हैं. यहीं नहीं कुछ यूजर्स ने मैप में भी इसे खोज निकाला है और उसे शेयर कर रहे हैं.

Also Read:

आपको जमकर हैरानी होगी लेकिन ये गांव यूपी के किसी भी छोटे गांव से नहीं आता है बल्कि ‘पंचायत‘ की शूटिंग मध्य प्रदेश के सिहोर जिले के महोदिया गांव में हुई और इसे फुलेरा बताया गया है वह असल में महोदिया गांव है जो कि सिहोर से 9 किलोमीटर दूर है. ट्विटर पर एक यूजर ने गूगल मैप की एक तस्वीर शेयर की जिसमें ‘पंचायत‘ के इसी गांव को दिखाया है, वहां एक मंदिर, पंचायत ऑफिस और एक छोटा सा पुल नजर आ रहा है

पंचायत’ एक साधारण जीवन की कहानी है जो ग्रामीण भारत की जमीनी हकीकत को दर्शाती है. देश-समाज की खुशबू लिए ये स्टोरी ग्रामीण जीवन से रू-ब-रू कराती है. इतना ही नहीं, यूजर ने गूगल मैप की मदद से बनराकस का घर और फकौली बाजार भी दिखाया है.

तस्वीर में पंचायत ऑफिस और पानी की टंकी भी नजर आ रही है. तस्वीर में पंचायत ऑफिस हूबहू नजर आ रहा है, बस उसे रंग रोगन कर महोदिया की जगह फुलैरा का रूप दिया गया है. ‘पंचायत 1’ और ‘पंचायत 2’ को मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित महोदिया गांव में शूट किया गया, शूट के लिए यहां पूरी टीम करीब 2 महीने तक रही थी. इसके मुख्य एक्टर जितेंद्र ने कुछ BTS वीडियो भी शेयर किए हैं, जिनमें वह कभी गांव की अम्मा के साथ फोटो खिंचवाते तो कभी बच्चों की साइकिल लेकर चलाते नजर आ रहे हैं

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: May 25, 2022 1:40 PM IST

Updated Date: May 25, 2022 1:41 PM IST