Alia Bhatt को बहू बनाकर बेहद खुश हैं नीतू कपूर, पैपराजी ने रणबीर की पत्नी को लेकर पूछ लिया पर्सनल सवाल

आलिया और रणबीर ने इसी महीने की 14 तारीख को शादी की थी, मैरिज फंक्शन में परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. शादी के बाद से सोशल मीडिया पर दुल्हन बनीं आलिया भट्ट की खूबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

Published: April 29, 2022 4:41 PM IST

By Akarsh Shukla

Alia Bhatt को बहू बनाकर बेहद खुश हैं नीतू कपूर, पैपराजी ने रणबीर की पत्नी को लेकर पूछ लिया पर्सनल सवाल

Neetu Kapoor on Alia Bhatt: एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी के बाद कपूर हाउस में खुशियों का माहौल है. सोशल मीडिया पर भी इस बॉलीवुड कपल की शादी को लेकर चर्चाएं अभी खत्म नहीं हुई हैं. हाल ही में आलिया की सासू मां और रणबीर कपूर की मम्मी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) से उनकी बहू को लेकर सवाल किया गया. इस पर नीतू ने कुछ ऐसा कहा जिसे लेकर सोशल मीडिया पर अब फैंस के भी रिएक्शन सामने आने लगे हैं. बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट को अपनी बहू के रूप में पाने के बाद नीतू की खुशी का ठिकाना नहीं है. इन दिनों एक रियलिटी शो को जज कर रहीं नीतू को सेट पर जब पैपराजी ने घेर लिया तो उन्होंने भी खुशी से झूमते हुए फोटोशूट करवाया.

Also Read:

इस दौरान पैपराजी ने नीतू कपूर से कई सवाल किए. सेट पर पहुंचते हुए नीतू से पूछा गया कि उन्हें मिठाई कैसी लगी. इसके बाद नीतू से उनकी बहू आलिया को लेकर सवाल पूछा गया कि वो कैसी हैं? इस सवार का जवाब देते हुए नीतू ने कहा. ‘बहू, बढ़िया है. बहुत बढ़िया है.’ इतना कहने के बाद नीतू स्माइल करते हुई आगे बढ़ जाती हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि नीतू कपूर ग्रीन कलर का सूट पहना हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग इयररिंग और कंगन भी पहना हुआ है. इस दौरान उन्होंने फोटो के लिए विक्ट्री साइन में पोज दिया.

बता दें कि आलिया और रणबीर ने इसी महीने की 14 तारीख को शादी की थी, मैरिज फंक्शन में परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. शादी के बाद से सोशल मीडिया पर दुल्हन बनीं आलिया भट्ट की खूबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही हैं. हालांकि शादी के कुछ दिन बाद ही आलिया और रणबीर अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में जुट गए. दोनों हनीमून के लिए जाने से पहले अपना सारा काम खत्म कर लेना चाहते हैं. जल्द ही आलिया और रणबीर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाले हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 29, 2022 4:41 PM IST