
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Parambrata Chattopadhyay: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी अगल पहचान बना चुके एक्टर परमब्रत चट्टोपाध्याय अब बी-टाउन का जाना-माना चेहरा बन चुके हैं. अपनी दमदार एक्टिंग के चलते उन्होंने दुनियाभर में फैंस कमाए हैं. आज (सोमवार) परमब्रत चट्टोपाध्याय अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 27 जून, 1980 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था. अपनी पिछली वेब सीरीज ‘आरण्यक’ (Aranyak) में उन्होंने बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ स्क्रीन शेयर किया था. इस वेब सीरीज में उनके काम को खूब सराहा गया.
लगभग तीन दशकों के करियर के साथ परमब्रत चट्टोपाध्याय ने न केवल बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाया बल्कि बॉलीवुड में भी वो अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. चट्टोपाध्याय ने कई सफल फिल्मों में काम किया है जिनमें ‘बैशे सरबोन’, ‘भूतर भाबिष्यत’, ‘हेमलॉक सोसाइटी’, ‘अपुर पांचाली’, ‘कादंबरी’ समेत कई प्रोजेक्ट शामिल हैं. बॉलीवुड में उन्होंने ‘कहानी’, ‘परी’ और ‘बुलबुल’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच पहचान बनाई. अभिनेता होने के साथ-साथ परमब्रत एक फिल्म निर्देशक के तौर पर भी जाने जाते हैं. आज हम आपको परमब्रत की कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए.
परमब्रत चट्टोपाध्याय की निर्देशक के रूप में पहली फीचर फिल्म ‘जियो काका’ एक कॉमेडी मूवी थी, जो दोस्तों के एक ग्रुप के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में रुद्रनिल घोष, शाश्वत चटर्जी, राहुल बनर्जी और ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने मुख्य किरदार निभाया था.
अमेरिकी फिल्म द चेंज-अप से प्रेरित ‘हवा बोडोल’ दो दोस्तों की कहानी बताती है जो लंबे समय के बाद मिलते हैं और नाइट आउट के बाद उनकी आत्मा बदल जाती है. जैसे ही उन्हें अपने साथ हुए इस चमत्कार का पता चलता है, उनकी पर्सनल लाइफ में उथल-पुथल मच जाती है. फिल्म में परमब्रत चट्टोपाध्याय के साथ रुद्रनिल घोष और राइमा सेन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
‘लोरई’ के साथ परमब्रत ने एक स्पोर्ट्स ड्रामा के निर्देशन में हाथ आजमाया, जिसके उन्हें काफी पॉजिटिव रिजल्ट मिले. प्रोसेनजीत चटर्जी, पायल सरकार, इंद्राशीष रॉय, कंचन मलिक, खराज मुखर्जी, गार्गी रॉयचौधरी और कई अन्य लोगों की कलाकारों अभिनय किया.फिल्म एक शराबी रिटायर त फुटबॉल खिलाड़ी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक फुटबॉल टीम स्थापित करने के लिए राजनीतिक रूप से पिछड़े गांव भेज दिया जात है.
दो साल पहले रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म ‘तिकि तक’ में परमब्रत चट्टोपाध्याय के काम को खूब पसंद किया गया. फिल्म एक अफ्रीकी व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो किस्मत से फुटबॉल टीम में शामिल हो जाता है. इसमें सेनेगल के अभिनेता इमोना एनाबुलु, परमब्रत चट्टोपाध्याय, रिताभरी चक्रवर्ती और सास्वता चटर्जी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें