
Video: Hunarbaaz के मंच पर परिणीति चोपड़ा ने दिखाया अपना सिंगिंग टैलेंट, सिंगर Kumar Sanu भी हैरान
Parineeti Chopra Sing With Kumar Sanu: परिणीति चोपड़ा ने कुमार सानू के साथ संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'आंखों की गुस्ताखियां' पर परफॉर्म करने के लिए मंच साझा किया.

Parineeti Chopra Sing With Kumar Sanu: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ बहुत अच्छी सिंगर भी हैं. मौका मिलने पर परिणीति अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाने से परहेज नहीं करतीं, ऐसा ही एक अवसर एक्ट्रेस को उस समय मिला जब महान सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) के साथ उन्हें परफॉर्म करने का चांस मिला. परिणीति चोपड़ा अब तक अपनी कई फिल्मों के लिए खुद की आवाज में गाना रिकॉर्ड कर चुकी हैं. इन दिनों वो कलर्स टीवी के टैलेंट शो ‘हुनरबाज: देश की शान’ (hunarbaaz desh ki shaan) को जज कर रही हैं, जिसका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में परिणीति, कुमार सानू के साथ ताल से ताल मिलाती दिखाई दे रही हैं.
Also Read:
- 'खिचड़ी' मेकर जेडी मजेठिया ने 54 की उम्र में बनाया रिकॉर्ड, एवरेस्ट बेस कैम्प पर लहराया तिरंगा
- Zara Hatke Zara Bachke Trailer : विक्की और सारा के बीच होगा तलाक या सुलझेगी बात! देखें 'जरा हटके जरा बचके' का ट्रेलर
- बेटी अनायरा के साथ कपिल शर्मा, तो बेटे गोला के साथ लाफ्टर क्वीन भारती सिंह ने किया रैंप वॉक, देखें Video
गेस्ट के तौर शो में पहुंचे गायक कुमार सानू ने हुनरबाज में आने वाले एक से बढ़कर एक टैलेंट को अपनी आंखों से लाइव देखा. शो में परिणीति चोपड़ा ने कुमार सानू के साथ संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गाने ‘आंखों की गुस्ताखियां’ पर परफॉर्म करने के लिए मंच साझा किया. परिणीति ने खुद रियलिटी शो ‘हुनरबाज: देश की शान’ से एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जिसमें वो और कुमार सानू साथ नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
‘हुनरबाज’ शो में परिणीति के अलावा मिथुन चक्रवर्ती और करण जौहर भी जज हैं. परिणीति ने वीडियो को कैप्शन दिया कि क्या मैं वास्तव में कुमार सानू के साथ युगल गीत गा रही हूं? मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा है. वीडियो में परिणीति और कुमार सानू परफॉर्म करते हुए दिखाई दे रहे है. वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति रिभु दासगुप्ता की एक अनटाइटल्ड फिल्म पर काम कर रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें