Pawankhind Box Office Collection: मराठी फिल्म 'पावनखिंड' की तूफान में उड़ा बॉक्स ऑफिस, मराठा बलिदान की दास्तां है फिल्म

Pawankhind Box Office Collection: मराठी सिनेमा की हालिया रिलीज पानखिंड (Pawankhind) भी इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही हैं

Updated: February 23, 2022 10:59 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Pawankhind Box Office Collection: मराठी फिल्म 'पावनखिंड' की तूफान में उड़ा बॉक्स ऑफिस, मराठा बलिदान की दास्तां है फिल्म
'Pawankhind' Official teaser released film will be released in cinemas on 21st January 2022

Pawankhind Box Office Collection: मराठी सिनेमा के बारे में कहा जाता है कि यहां कि फिल्में बेहद कमाल की बनती हैं और इनका सिनेमा हर बार बेहद अलग होता है. ऐसे में एक बार फिर से मराठी फिल्म की गूंज बॉक्स ऑफिस पर सुनाई दे रही है. आप भी पिछले कुछ दिनों से ये देख रहे हैं कि कैसे रीजनल सिनेमा ने अपना दम दिखाया है और साउथ इंडियन फिल्मों का क्रेज पिछले कुछ सालों में नार्थ के हिस्सों पर जमकर चला है और इसका ताजा उदाहरण है ‘पुष्पा’ जिसने ना केवल साउथ में बल्कि हिंदि बेल्ट में भी धमाकेदार काम किया है और लोगों ने इसे बेहद पसंद भी किया है. ऐसे में मराठी सिनेमा की हालिया रिलीज पानखिंड (Pawankhind) भी इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही हैं और लोग इसे जमकर प्यार दे रहे हैं. (Pawankhind Box Office Collection) 

Also Read:

बता दें कि पावनखिंड के ऐतिहासिक फिल्मी ड्रामा है जिसे दिगपाल लांजेकर ने डायेर्ट किया है और ये काहीन मशहूर मराठा वारियर बाजी प्रभु देशपांडे की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने पावनखिंड की लड़ाई लड़ी थी और फिल्म में उनकी वीरता को बेहद कमाल के तरीके से दिखाया गया था. बता दें कि लीड स्टारकास्ट में चिन्मय मंडलेकर,  मृणाल कुलकर्णी, अजय पुरकर, समीर धर्मधिकारी जैसे सितारे शामिल हैं और लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं.


फिल्म के कहानी की बात करें तो छत्रपति शिवाजी महाराज और उनकी मराठा सेना ने पावनखिंड पर जब कब्जा किया जो तो सिद्धि जौहार ने शिवाजी महाराज को पकड़ने के लिए किले के चारों तरफ पहरा खड़ा कर दिया और उस दौरान मराठा सेना और शिवाजी वहीं पर फंस गए थे और ये कहानी उसी को दिखाती है. इस लड़ाई में करीब 600 लोगों ने बलिदान दिया था, लेकिन वो शिवाजी को किले से बाहर निकालने में सफल रहे थे और इस जंग में प्रभु देखपांडे ने अपनी जान गवां दी थी और उनकी इस बहादुरी की आज भी मिसाल दी जाती है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 23, 2022 10:57 AM IST

Updated Date: February 23, 2022 10:59 AM IST