
बांझ सुनकर फफक कर रो पड़ी थीं पायल रोहतगी, संग्राम ने गले लगाकर बोला, जिंदगी भर साथ निभाऊंगा, कभी दूसरी शादी नहीं करूंगा
कई सालों से मां नहीं बन पाने का दर्द सह रही है पायल रोहतगी. जेल की दीवारों के बीच आखिर फफक-फफक कर रो पड़ी बोलीं- बांझ सुनकर टूट गई थी.

टीवी का विवादित रिेएलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) में आखिरकार दो दर्द निकल ही आया जिसे कंटेस्टेंट कबसे अपने दिल में छिपाकर बैठे थे. फिर वो बात चाहे पूनम पांडे की हो. मुनव्वर फारुकी की. सायशा. या फिर पायल रोहतगी. पायल की गेम को लोगों ने शो में पसंद किया है. ऊपर से स्ट्रांग दिखने वाली पायल के मन में कितना दुख भरा हुआ है. ये इस बार के एपिसोड में पता चला, जब उन्होंने अपने दिल की बात साथियों को बताई और फफक कर रोने लगीं.
Also Read:
- Bigg Boss 16: रैपर एमसी स्टैन से हारकर दुखी हुए शिव ठाकरे, कहा 'कुछ चीजें हमारी किस्मत'
- Bride Groom Video: आमने-सामने आते ही एक दूसरे पर नोट उड़ाने लगे दूल्हा-दुल्हन, फिर जो हुआ होश उड़ जाएंगे- देखें वीडियो
- Bhalu Ka Video: भालू ने खुजली मिटाने के लिए निकाला तगड़ा जुगाड़, देख लिया तो पेट पकड़कर हंसेंगे- देखें वीडियो
वहीं पायल के मंगेतर और पहलवान संग्राम सिंह भी पायल को इस हालत में देखकर खुद को भावुक होने से रोक नहीं पाए. संग्राम ने कहा कि मैंने पायल से बहुत कुछ सीखा है. हर अच्छे-बुरे वक्त में हमनें एक दूसरे का साथ दिया है.
View this post on Instagram
हमेशा देते भी रहेंगे. मैं पायल से बेइंतहा प्यार करता हूं और करता रहूंगा. वो मां नहीं बन सकती तो क्या इसका मतलब मैं दूसरी शादी कर लूं. ऐसा नहीं होगा. मैं उसे कभी भी छोड़ने वाला नहीं हूं.बता दें, पायल और संग्राम पिछले 11…12 साल से एक दूसरे को जानते हैं. दोनों ने रिएलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लिया था. लेकिन अलग-अलग सीजन में. यही वजह थी दोनों में कभी बात नहीं हुई. एक दिन पायल सड़क किनारे कहीं खड़ी थीं संग्राम वहां से गुजर रहे थे. फिर संग्राम ने पायल को रास्ते में छोड़ा. फिर फोन नंबर एक्सचेंज हुए. लेकिन कभी बात नहीं हुई.
फिर एक रिएलिटी शो Survivor India में दोनों की मुलाकात हुई. इसमें दोनों ने हिस्सा लिया. यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. प्यार हुआ. और दोनों अभी तक साथ हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें