
Ivorian Kim Kardashian के मंगेतर को देख चिढ़ाने लगे लोग, कह दिया-Alien, Africa में हुआ हल्ला
वैसे तो कई लोग इस कपल का मजाक उड़ा चुके हैं.

Plus sized model African Kim Kardashian reacts on trollers for called her finance Grand P Alien see interesting pics-अफ्रीकन किम करदाशियां (Ivorian Kim Kardashian) ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. वो इस बात से बेहद दुखी हैं कि लोग उनके मंगेतर को देखकर चिढ़ाते हैं. मजाक उड़ाते हैं. कुछ लोगों ने तो याओ के मंगेतर और ग्रैंड पी (Grand P) को एलियन कहकर ट्रोल किया.
Also Read:
अब योआ ने इस पर रिएक्ट किया है. मॉडल ने लिखा- मैं ये सब देखकर बहुत दुखी हूं. ग्रांड पी भी एक इंसान हैं. भगवान ने उन्हें बनाया है. मैं हैरान हूं भगवान के बनाए इंसान का लोग मजाक कैसे उड़ा सकते हैं. (इंस्टाग्राम फोटो साभार: eudoxieyao)
बता दें, गैंड पी ने हाल ही में ऐलान किया है कि वो अपने देश गिनी में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें