
Milena Salvini Passes Away: मशहूर कथकली डांसर और पद्म श्री विजेता मिलिना साल्विनी का निधन, PM मोदी ने जताया शोक
Milena Salvini Passes Away: प्रसिद्ध कथकली नृत्यांगना मिलिना साल्विनी ने दुनिया को आज अलविदा कहा दिया है और सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

PM Narendra Modi condoles demise of Kathakali patron Milena Salvini: इटली में पैदा हुई प्रसिद्ध कथकली नृत्यांगना सुश्री मिलिना साल्विनी (Milena Salvini) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. बता दें कि मिलिना साल्विनी ने बुधवार को अपनी आखिरी सांस ली, वह इटली में पैदा हुई थीं और फ्रांस की नागरिक थी. बावजूद इसके मिलिना साल्विनी को (Milena Salvini Passes Away) भारत सरकार की तरफ से बेहद सराहना मिली थी. ऐसे में उनके निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग उनके श्रद्धांजलि दे रहे हैं. मिलिना साल्विनी को श्रद्धांजलि देने वालों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं. पीएम मोदी ने भी साल्विनी को याद करते हुए ट्वीट कर शोक जाहिर किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नृत्य की इस विधा को फ्रांस में लोकप्रिय बनाने के मिलिना के प्रयासों को याद किया और ट्वीट किया।पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा. ‘मिलिना साल्विनी को भारतीय संस्कृति के प्रति उनके लगाव के लिए याद किया जाएगा, उन्होंने पूरे फ्रांस में कथकली को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए कई प्रयास किए, उनके निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’
Ms. Milena Salvini will be remembered for her passion towards Indian culture. She made numerous efforts to further popularise Kathakali across France. I am anguished by her passing away. My thoughts are with her family and well-wishers. May her soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2022
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी मिलिना साल्विनी के निधन पर ट्वीट कर दुख जताया है. वेंकैया नायडू ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सुश्री मिलिना साल्विनी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. कथकली की प्रतिपादक, सुश्री मिलिना साल्विनी ने फ्रांस में चार दशकों से अधिक समय तक भारतीय नृत्य और संगीत को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. उसकी आत्मा को शांति मिले’.
Saddened to learn about the passing away of Ms. Milena Salvini. An exponent of Kathakali, Ms. Milena Salvini played an important role in promoting Indian dance and music for over four decades in France. My deepest condolences to her family members. May her soul rest in peace. pic.twitter.com/upYtIJ8py9
— Vice President of India (@VPSecretariat) January 26, 2022
बता दें कि मिलिना साल्विनी का जन्म इटली में हुआ था और वो फ्रांस की नागरिक थी. अभिनय कला के क्षेत्र में साल्विनी के महती योगदान को लेकर उन्हें भारत सरकार की ओर से साल 2019 में पद्मश्री सम्मान दिया था. साल्विनी को 1962 में केरल कलामंडम में दो वर्ष एक की छात्रवृत्ति मिली थी, उन्होंने एक साथी कलाकार के साथ मिल कर 1975 में शास्त्रीय नृत्य सिखाने के लिए पेरिस में मंडप सेंटर स्थापित किया और उन्हें यूनेस्को से भी मदद मिली थी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें