
पूजा हेगड़े ने पूरी की 'राधे श्याम' की शूटिंग, 'बाहुबली' के साथ करेंगी पर्दे पर रोमांस, जानें कब रिलीज होगी फिल्म
प्रभास फिल्म में अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.

नई दिल्ली: फिल्म मोहनजोदड़ो से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली अभिनेत्री पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) ने अपनी आगामी फिल्म ‘राधे श्याम’ की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म में उनके साथ प्रभास भी हैं. पूजा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें अभिनेत्री कैमरे की ओर देख रही है और कार में पीछे बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, “हैशटैगराधेश्याम का शेड्यूल 30 दिनों के बाद पूरा हुआ.. अब कुछ देर के लिए घर .. हैदराबाद – फिर बॉम्बे.”
Also Read:
प्रभास फिल्म में अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. आगामी फिल्म ‘राधे श्याम’ एक पीरियड रोमांटिक-ड्रामा है. बहुभाषी फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार कर रहे हैं. बता दें कि ‘राधे श्याम’ 2021 में थियेटर में रिलीज होगी.
बताते चलें कि पूजा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2010 प्रतियोगिता में दूसरे रनर-अप के रूप में ताज पहनाया गया था. इसके बाद साल 2012 की उन्होंने तमिल फिल्म “मुगामुडी” से अपने अभिनय की शुरुआत की.
View this post on Instagram
पूजा मिस इंडिया साउथ 2010 रनर अप रहीं हैं. इसके साथ ही उन्हें मिस इंडिया साउथ ग्लैमरस हेयर 2010 के ख़िताब से भी नवाज़ा जा चूका है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें