Top Recommended Stories

शिवम शर्मा और पूनम पांडे जेल में सबके सामने नहाते आए नज़र, मुनव्वर फारुकी ने देखने से किया मना- बोले रमज़ान चल रहा है

शिवम शर्मा और पूनम पांडे जेल में सबके सामने नहाते देख मुव्वर फारुकी बोले- रमजान चल रहा है मैं बाहर नहीं आ सकता.

Updated: April 28, 2022 1:21 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

poonam pandey took bath in open area of lock upp munawar faruqui says i cannot see in ramadan poonam pandey bathing Munawar Faruqui ramadan
poonam pandey

टीवी का विवादित शो लॉक अप (Lock Upp) जिसे कंगना रनौत होस्ट कर रही हैं अब फिनाले की ओर बढ़ रहा है. शो से पहले भी और शो के अंदर भी पूनम पांडे (Poonam Pandey) अपनी बोल्ड अदाओं के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं. कुछ वक्त पहले पूनम ने कैमरे के सामने कहा था कि अगर फैंस उन्हें चार्जशीट में आने से बचा लेते हैं तो वे सबके सामने अपना टॉप उतार देंगी. पूनम ने ऐसा किया भी. लेकिन हाल ही में उन्होंने जो हरकत की है सोशल मीडिया पर वो चर्चा में आ गई है. दरअसल, शो के कंटेस्टेंट शिवम ने सोचा क्यों न आज जेल के ओपन एरिया में नहाते हैं. वो पानी से भरी हुई बाल्टी लेकर खुले एरिया में बैठ गए और पैंट पहनकर खुले में नहाने लगे. ऐसे में पूनम और सायशा ने मजे लेते हुए कहा कि ये गलत बात है शिवम पैंट पहनकर नहा रहा है.

Also Read:

इसके बाद पूनम भी बिकनी पहन ओपन एरिया में पहुंच गई और नहाने लगी. इसे देखकर प्रिंस और सायशा अंदर जाते हं और मनव्वर को जाकर बोलते हैं कि पूनम बाहर खुले में नहा रही हैं. मुनव्वर भी कहते हैं मैं बाहर नहीं जा रहा हूं क्योंकि मैं रोजे़ रख रहा हूं. फिर मुनव्वर कहते हैं. मुझे न इसे देखना पसंद है न मैं इसे एप्रीशियेट करता हूं.

 poonam pandey took bath in open area of lock upp munawar faruqui says i cannot see in ramadan poonam pandey bathing Munawar Faruqui ramadan

poonam pandey

अगर लोग इसी चीज़ को देखकर वोट करेंगे तो फिर कहें. रमजान चले या न चले. मेरे प्वाइंट ऑफ व्यू तो सेम ही रहते हैं. अगर रमजान नहीं होता फिर भी मैं देखने नहीं जाता.

बता दें, इससे पहले भी पूनम पांडे सबके सामने अपना टॉप उतार चुकी हैं. पूनम ने कहा, ‘ज्यादा नहीं कर सकती। रुल्स ब्रेक नहीं कर सकती, यह बहुत ही खूबसूरत सा प्लेटफॉर्म है और बहुत से एज ग्रुप के लोग इसे देख रहे हैं तो मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहती कि कुछ लोगों को यह बुरा लगे.

प्रॉमिस भी पूरी करनी थी और लिमिट्स भी क्रॉस नहीं करने थे तो मैंने उस हिसाब से किया. जिन लोगों के लिए… शो के बाद मैं आगे सबकुछ करती हूं ना… लेकिन मैं इस पूरे हफ्ते भर-भर के आपको एंटरटेनमेंट दूंगी. वो आप मुझसे ज्यादा एक्सपेक्ट कर सकते हैं, तो प्लीज इसे याद रखिएगा.’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें