Top Recommended Stories

अश्लील वीडियो शूट करने को लेकर बढ़ी Poonam Pandey की मुश्किल, गोवा पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

पूनम ने नवंबर 2020 में कानाकोना के चपोली बांध पर कथित रूप से एक अश्लील वीडियो शूट करने के लिए बुक किया था. शूटिंग के खिलाफ कानाकोना में स्थानीय लोगों के आक्रोश के बाद, राज्य के गृह विभाग ने इस मुद्दे पर तत्कालीन पुलिस निरीक्षक को निलंबित कर दिया था.

Published: May 31, 2022 6:12 PM IST

By India.com Entertainment Desk | Edited by Akarsh Shukla

अश्लील वीडियो शूट करने को लेकर बढ़ी Poonam Pandey की मुश्किल, गोवा पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

Poonam Pandey trouble for shooting obscene videos: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो ‘लॉक अप’ (lock upp) से चर्चा में आईं एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) अपनी बोल्ड अदाओं को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हालांकि कभी-कभी जरूरत से ज्यादा ओपन होने पर उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जैसा अब हुआ है. पूनम पांडे के खिलाफ गोवा पुलिस ने दो साल पुराने मामले को लेकर चार्जशीट दाखिल किया है. पूनम पांडे पर आरोप है कि उन्होंने गोवा (Goa) में नग्न और अश्लील वीडियो शूट किए थे, जिसकी वजह से अब उन्हें कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. गोवा पुलिस की चार्जशीट पर अभी तक पूनम पांडे की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

Also Read:

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक गोवा पुलिस ने अभिनेत्री पूनम पांडे के खिलाफ दो साल पहले गोवा में ‘नग्न शूटिंग और अश्लीलता’ फैलाने के मामले में चार्जशीटदाखिल की है. पूनम ने नवंबर 2020 में कानाकोना के चपोली बांध पर कथित रूप से एक अश्लील वीडियो शूट करने के लिए बुक किया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमने पिछले हफ्ते पूनम पांडे के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. मामला स्वीकार होने के बाद स्थानीय अदालत उनके खिलाफ समन जारी करेगी.”

शूटिंग के खिलाफ कानाकोना में स्थानीय लोगों के आक्रोश के बाद, राज्य के गृह विभाग ने इस मुद्दे पर तत्कालीन पुलिस निरीक्षक को निलंबित कर दिया था. पूनम पांडे अपने अश्लील कंटेंट को लेकर इससे पहले भी कई बार विवादों में रह चुकी हैं. ‘लॉक अप’ शो में खुद को एलिमिनेशन से सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने फैंस से कैमने के सामने कपड़े उतारने का वादा किया था. इसी शो में उन्होंने कैमरे और कंटेस्टेंट्स के सामने बिकिनी में नहाया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें