
पैरों में प्लास्टर और व्हीलचेयर पर नजर आई एक्ट्रेस प्राची देसाई, जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
Prachi Desai Viral Video: प्राची देसाई को पैर में चोट आई है और उन्हें व्हीलचेयर पर बैठे हुए स्पॉट किया गया है, उनके फैन्स उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई काफी लंबे समय से पर्दे से दूर हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फैंस के साथ फोटो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. फरहान अख्तर की फिल्म ‘रॉक ऑन’ से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. हालांकि प्राची इस दौरान व्हीलचेयर पर नजर आई.
Also Read:
हाल ही में प्राची का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो एयरपोर्ट से व्हील चेयर पर बैठकर निकलती नजर आ रही हैं, उनके पैर में भी प्लास्टर बंधा हुआ है. प्राची देसाई के इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है.
View this post on Instagram
प्राची देसाई के इस वीडियो पर विरल ने लिखा, ‘प्राची ने हमें अपनी चोट का कारण नहीं बताया और किसी को बिना परेशान किए हम कह सकते हैं कि वह यहां भी सुंदर दिख रही है.’ बता दें कि प्राची टीवी की दुनिया में बहुत बड़ा नाम थीं, बाद में उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा लेकिन उनका काम कुछ अच्छा नहीं चल पाया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें