Top Recommended Stories

Prakash Jha Birthday: Aashram बनाने वाले प्रकाश झा ने फुटपाथ पर गुजारी हैं रातें, शादी के 17 साल बाद हुआ तलाक

Prakash Jha Birthday and Unknown Facts: आरक्षण, गंगाजल, सत्याग्रह जैसी फिल्में बनाने वाले प्रकाश झा (Prakash Jha) की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों सुर्ख़ियों में रही है.

Published: February 27, 2022 8:29 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

Prakash Jha Birthday: Aashram बनाने वाले प्रकाश झा ने फुटपाथ पर गुजारी हैं रातें, शादी के 17 साल बाद हुआ तलाक
प्रकाश झा

Prakash Jha Birthday and Unknown Facts: बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार प्रकाश झा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपनी ज़्यादातर फिल्मों में सामाजिक मुद्दों पर बात करने वाले प्रकाश झा (Prakash Jha Birthday) का आज जन्मदिन है. 27 फ़रवरी 1952 को चंपारण, बिहार में जन्मे प्रकाश झा की फिल्में हमेशा से बेबाक रही हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई सैनिक स्कूल तिलैया से पूरी की और उसके आगे की पढ़ाई उन्होंने बोकारो से पूरी की. आरक्षण, गंगाजल, सत्याग्रह जैसी फिल्में बनाने वाले प्रकाश झा (Prakash Jha) की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों सुर्ख़ियों में रही है. उनकी फिल्में विवादों का भी हिस्सा रही हैं. काफी संघर्ष करने के बाद आज फिल्मी दुनिया में उन्होंने अपना एक खास मुकाम बनाया है.

Also Read:

आज बर्थडे के मौके पर आइए जानते है उनसे जुड़ी कुछ और अनसुनी (Lesser Known Facts of Prakash Jha) और दिलचस्प बातें:

– प्रकाश झा बचपन से पेंटर बनना चाहते थे मगर मुंबई आने के बाद जब उन्होंने फिल्म धर्म की शूटिंग देखी तभी से उन्होंने ठान लिया कि वह भी एक फ़िल्मकार बनेंगे.

– प्रकाश झा (Prakash Jha) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, ‘एक ऐसा दौर था जब उनके पास किराया देने के लिए भी पैसे नहीं थे’.

– उन्होंने यह भी बताया है कि शुरुआती दिनों में वो जुहू के फुटपाथ में रातें गुज़ार चुके हैं.

– प्रकाश झा ने अपने करियर की शुरुआत डॉक्यूमेंट्री अंदर द ब्लू से की. इसके बाद उन्होंने कई डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्म्स बनाई.

– उन्होंने (Prakash Jha) साल 1984 में फिल्म हिप हिप हुर्रे से हिंदी सिनेमा में अपना निर्देशन डेब्यू किया.

– प्रकाश झा की पहली ही फिल्म को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया.

– साल 2010 में उन्होंने (Prakash Jha) फिल्म राजनीति का निर्माण किया, जो काफी हिट फिल्म साबित हुई.

– प्रकाश झा ने साल 1985 में एक्ट्रेस दीप्ति नवल से शादी की थी. ये शादी 17 साल तक चली थी. साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया था.

– इन दिनों प्रकाश झा अपनी वेब सीरीज आश्रम को लेकर भी लाइमलाइट में है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 27, 2022 8:29 AM IST