Top Recommended Stories

56 साल की उम्र में Prakash Raj ने रचाई शादी, गोविंदा भी कर चुके है दो बार शादी और ये एक्टर...

हिंदी सिनेमा और साउथ एक्टर प्रकाश राज ने हाल ही में दोबारा शादी की.

Published: August 26, 2021 9:47 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Prakash Raj Govinda annu kapoor marries two times in life see pics
Prakash Raj and Govinda

Prakash Raj Govinda Annu Kapoor marries two times: हिंदी सिनेमा और साउथ एक्टर प्रकाश राज ने हाल ही में अपनी वैडिंग एनिवर्सरी पर दोबारा शादी की. हालांकि ये शादी उन्होंने अपनी पत्नी पोनी वर्मा (Pony Verma) से ही की. 24 अगस्त को प्रकाश राज और पोनी वर्मी की शादी को 11 साल पूरे हुए और इसी मौके पर उन्होंने फिर से शादी रचाई.

Also Read:

प्रकाश राज ने ट्वीट करके लिखा, ‘हमने आज रात फिर से शादी की..क्योंकि हमारा बेटा #वेदांत हमारी शादी देखना चाहता था. प्रकाश इकलौते एक्टर नहीं हैं जिन्होंने ऐसा किया हो. उनसे पहले गोविंदा भी अपनी पत्नी से दोबारा शादी कर चुके हैं.

गोविंदा-  बॉलीवुड अभिनेता ने 1987 में सुनीता से प्रेम विवाह किया था. इसके बाद 49 साल की उम्र में उन्होंने सुनीता से ही दोबारा शादी की. ऐसा उन्होंने अपनी मां के कहने पर किया था.

अन्नू कपूर-  बॉलीवुड अभिनेता और होस्ट अन्नू कपूर की शादी की स्टोरी भी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. उन्होंने सबसे पहले अनुपमा पटेल से शादी की. लेकिन एक साल के बाद उन्हें तलाक दे दिया. तलाक के बाद अनुपमा वापस अमेरिका चली गईं.

इसके बाद अन्नू ने म्यूजिक शो की होस्ट अरुणिता मुखर्जी से शादी की.  दोनों की एक बेटी भी हुई. लेकिन उसके बाद अन्नू वापस पहली पत्नी के संपर्क में आ गए. फिर उन्होंने अरुणिता को तलाक देकर वापस अनुपमा से शादी कर ली.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: August 26, 2021 9:47 AM IST