Prateik Babbar made tattoo on- एक्टर प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) अपनी मां स्मिता पाटिल के कभी भूल नहीं पाते हैं. वे अक्सर उनके बारे में कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में प्रतीक ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने बताया कि एक्टर ने अपने दिल पर मां का नाम लिखवा लिया है.Also Read - इश्क दा रंग चढ़ेया! 17 साल लिव इन में रहने के बाद हंसल मेहता ने 54 की उम्र में की शादी, पहले से हैं दो बेटे
बता दें, अभिनेत्री ने अभिनेता राज बब्बर से शादी की थी. वहीं 13 दिसंबर, 1986 को 31 साल की उम्र में प्रसव से जुड़ी समस्याओं के कारण उनका निधन हो गया. Also Read - The Kapil Sharma Show: US ना ले जाने को लेकर कपिल शर्मा से नाराज़ हुईं अर्चना पूरन सिंह, बोलीं- मैं अपनी टिकट खुद खरीद लूंगी
एक बार मां की तस्वीर शेयर कर प्रतीक ने लिखा था- अभिनेत्री की एक मोनोक्रोम तस्वीर साझा करते हुए प्रतीक ने लिखा, “सालों से .. मैंने उसकी सही तस्वीर की कल्पना करने और बनाने की कोशिश की. मेरे दिमाग और दिल में .. हम एक बहुत ही खास जगह पर पहुंच चुके हैं. एक बहुत कीमती जगह. अब .. वह एक परफेक्ट मां हैं .. एक परफेक्ट महिला हैं .. आदर्श रोल मॉडल .. हर छोटे बच्चे की आंखों का तारा .. वह एक आदर्श मां हैं, जैसा हर एक छोटा बच्चा सोचता है .. और बड़े होकर जैसा बनना चाहता है .. वो जो आपका साथ कभी नहीं छोड़ेगा .. और हमेशा साथ रहेगा Also Read - दूसरों के सामने देख-सुन नहीं सकते ये बोल्ड वेबसीरीज़, गलती से भी बटन दबाने से हो सकती है शर्मिंदगी